सनातन धर्म की रक्षा के लिए सेवाधाम जैसे मानव सेवा के प्रकल्पों को आत्मनिर्भर बनाना…

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत व ग्रामीण विकास एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल को दिव्यांग बच्चों, पीड़ित महिलाओं एवं वृद्वों को संरक्षण देने के उल्लेखनीय कार्य करने हेतु पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद आलोक शर्मा, विधायकगण रामेश्वर शर्मा व भगवान दास, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना सहित गणमान्यजनों की वरद उपस्थिति में शाल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा.यादव ने अपने गृह नगर में सुधीर भाई द्वारा किए गए कार्यों के बारे में प्रहलाद सिंह पटेलजी को भी अवगत कराया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा और काफिले की पूरी कमान नारी शक्ति के हाथों रही एवं प्रदेश के सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी है।
सुधीर भाई ने बताया कि यह पुरस्कार मेरा नही अपितु आश्रम में निवासरत 1100 से अधिक बच्चों, दिव्यागों और महिलाओं की माँ के रूप में सेवा में रत एवं मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली पत्नि श्रीमती कांता, बेटी मोनिका एवं गौरी गोयल जो पीड़ित शोषित गर्भस्थ, निराश्रित, मरणासन्न, बेसहारा महिलाओं को आत्म निर्भर बना रही है।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव श्रीमती अरूण शमी, प्रमुख सचिव श्रीमती दिपाली रस्तोगी, महिला एवं बाल विकास विभाग आयुक्त सुश्री सुफिया फारूखी वली, कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन हश्निीका सिंह सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।