विश्व में प्रेम, शांति और समरसता के प्रकाश के लिए ज्ञान दीप प्रज्वलित कर कबीर भजनों की स्वारांजलि से कबीरमयी हुआ सेवाधाम

‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम कबीर भजनों की स्वारांजलि से हुआ कबीरमयी

देश-विदेश के कलाकारों द्वारा भजन सत्संग समारोह में ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम और आसपास के ग्रामों से आए श्रोतागण कबीर के रस में ऐसे डूबे कि सम्पूर्ण वातावरण ही कबीरमय हो गया। सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ‘‘भाईजी’’ ने बताया किया सद्गुरू कबीर स्मारक सेवा समिति, लुनियाखेड़ी और ‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में देशभर के कबीर पंथियों की उपस्थिति में 29वाँ विशाल कबीर महोत्सव एवं मालवा कबीर जन सांस्कृतिक चेतना यात्रा का दूसरा पड़ाव पहुंचा।

कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व में प्रेम, शांति और समरसता के प्रकाश के लिए ज्ञान दीप प्रज्वलित कर समस्त गायकों का माला पहनाकर एवं दुपट्टे से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में सुप्रसिद्ध कबीर भजन गायक पùश्री प्रहलादसिंह टीपानिया के नेतृत्व में आमंत्रित कलाकारों ने कबीर भजनों पर अद्भुत प्रस्तुतियाँ दी जिसके अंतर्गत लक्ष्मणदास (बाउल), नेताई चंद्र बंगाल, डॉ रुचा जाजू नवाल, (महाराष्ट्र), शान्तिप्रिया (केरल), थाने खान जानरा एवं साथी (राजस्थान), बेदान्त भारद्वाज (चेन्नई), केलम दरिया (राजस्थान) मानू चाओ ग्रुप (फ्रांस), अरुण गोयल, सोरम बाई, मंजू तंबोलिया, बाबूलाल सोलंकी, बंजारन सिस्टर्स, मुकेश चैहान एवं साथी आदि के साथ स्थानीय कलाकारों ने भी भाग लिया। प्रहलादसिंह टीपानिया द्वारा कबीर की स्तुति में सुर छेड़ते ही सेवाधाम परिसर जोरदार तालियों के साथ गूंज उठा और वहां के कोने-कोने में हर तरफ उत्साह नजर आने लगा टीपानियाजी की हर प्रस्तुति पर दर्शक झूमने लगे। कार्यक्रम में आश्रम के विशेष बच्चों द्वारा एडवांस योग, लेझीम एवं लाठी काठी का प्रदर्शन कर समस्त दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी, गोरी दीदी सहित सेवासारथियों ने योगदान दिया।

पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानियाजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यहां प्रयागराज तीर्थ की यात्रा का पुण्य मिलता है और कबीर की वाणी को सुधीर भाई चरितार्थ कर रहे है। यहां की मानव सेवा को हम सभी को महसूस कर सुधीर भाई के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।यह एक ऐसा सेवा का मंदिर है जहां प्रत्येक निवासी की आत्मा में कबीर बसते है।

देश विदेश से आए कबीर पंथियों ने सम्पूर्ण आश्रम का अवलोकन कर आश्रम में निवासरत 1100 से अधिक बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गोे से आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर 7 दिव्यांग एवं बहु दिव्यांगों को अपनाकर एक बहु दिव्यांग का मंगल तिलक, माला एवं मिष्ठान्न खिलाकर नाम कबीर रखा गया।

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं

Visits & Testimonials

‘अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के योग शिक्षक पद्मश्री डाॅ. एच.आर. नागेन्द्र…

Post a comment

Your email address will not be published.