अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में मध्यप्रदेश के लोह पुरूष डा. मोहन यादव को सम्राट विक्रमादित्य सेवाधाम…

डाॅ. विनीता सहाय ने अंकितग्राम सेवाधाम आश्रम के सेवा प्रकल्पों का
अवलोकन कर सेवा कार्य को अद्भुत बताया…
सेवाधाम में जीवन की विविध शैलियाँ देखने को मिली
-डाॅ. विनीता सहाय ( निदेशक, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), बोध गया )
मानव सेवातीर्थ अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में उज्जैन प्रवास के दौरान डाॅ. विनीता सहाय निदेशक- भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), बोध गया ने आश्रम में हो रही सेवा कार्यों का अवलोकन कर बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों से आत्मीय मुलाकात कर यहां निवासरत 1100 से अधिक पारिवारिक सदस्यों की सेवा को अद्भूत बताया। डाॅ. विनीता ने कहा कि अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में अद्भूत कार्य देखने को मिला एवं जीवन की विविध शैलियाँ देखने को मिली।
मानव सेवा ही माधव सेवा है और यहा आकर प्रेरणा मिलती है कि यह भी एक जीवन है, बच्चों के लिए बहुत ही अच्छा प्रेरणा दायक है कि हम छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर दुखी रहते है और जब वह यहाँ आकर बच्चों को देखेंगे तो उन्हें जीवन की विविध एवं नई शैली देखने को मिलेगी। इस अवसर पर डाॅ. सहाय के भाई आशीष पाण्डे प्रोफेसर इण्डियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाॅजी मुम्बई ने भी कहा कि अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम सेवा का अद्भूत प्रबंधन का कार्य कर रहा है।
स्वच्छता के साथ साथ कभी नही भूलने वाला मानव सेवा का कार्य हो रहा है। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल, मोनिका दीदी ने आश्रम परम्परानुसार मंगल तिलक, दुपट्टा एवं मालवी पगड़ी से सम्मान कर विशेष बच्चों द्वारा बनाई गई हस्तशिल्प भेंट की।