श्री नामदेव छिपा समाज अहमदाबाद के सदस्यों ने
‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम की
मानवीय सेवा को देख अभिभूत हुए

‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन में अहमदाबाद से महाकुंभ प्रयागराज यात्रा पर निकले श्री नामदेव छिपा समाज के रमेश भाई जगदीश भाई के नेतृत्व में 30 से अधिक सदस्य अचानक पहंुचे एवं आश्रम में हो रही मानवीय सेवाओं को देख अभिभूत हो उठे। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई के आमंत्रण पर सभी आए व श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी एवं गोरी दीदी ने समस्त आगंतुकों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था कर आश्रम में निवासरत 1100 से अधिक पारिवारिक सदस्यों से आत्मीय मुलाकात कराई। रमेश भाई ने कहा कि हम सभी महाकुंभ प्रयागराज जाने के लिए अहमदाबाद से निकले एवं रास्ते में उज्जैन आने पर हमने सुधीर भाई से सम्पर्क किया एवं यहां हो रही मानवीय सेवाओं को देखा, हम हमारे परिवार में जितनी केयर नही कर पाते है उतनी केयर सेवाधाम हो रही है। हम सभी को ऐसा लगा कि जितना पुण्य महाकुंभ में मिलता है उतना ही पुण्य लाभ सेवाधाम आश्रम की पवित्र भूमि पर आकर इन पुण्यात्माओं के दर्शन करने से मिलता है।

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं

Events & Functions

मानव सेवातीर्थ अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में नवनिर्मित श्रीमती जयवंती जादवजी भाई ऐंकरवाला प्राकृतिक चिकित्सा भवन…