सेवाधाम आश्रम ईश्वरीय करूणा की साक्षात अभिव्यक्ति है -डाॅ. सच्चिदानंद जोशी सदस्य सचिव इंदिरा गांधी…
सेवाधाम आश्रम ईश्वरीय करूणा की साक्षात अभिव्यक्ति है
-डाॅ. सच्चिदानंद जोशी
सदस्य सचिव इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र नईदिल्ली
मानव सेवातीर्थ अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में वर्षों से आश्रम की विविध सेवा गतिविधियों से जुड़े डाॅ. सच्चिदानंद जोशी सदस्य सचिव इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र नईदिल्ली ने सपत्निक श्रीमती मालवीका जोशी के साथ अंकितग्राम सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने आश्रम में हो रही सेवा कार्यों का अवलोकन कर बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों से आत्मीय मुलाकात कर यहां निवासरत 1100 से अधिक पारिवारिक सदस्यों की सेवा को देख अभिभूत हो उठे। इस अवसर पर भारतीय ज्ञान पीठ काॅलेज संचालक संदीप कुलश्रेष्ठ उपस्थित थे। डाॅ. सच्चिदानंदजी कहा कि सेवाधाम में आना हर व्यक्ति के लिए इसलिए जरूरी है क्योंकि यहां आकर उसे साक्षात्कार होता है कि जीवन में कितना कुछ है करने को और हम कुछ भी नही कर पाते।
सेवाधाम आश्रम ईश्वरीय करूणा की साक्षात अभिव्यक्ति है जो हमें सेवाधाम में देखने को मिलती है और यह भी हमें समझ में आता है कि ईश्वरीय उर्जा कितनी साक्षात है, किसी व्यक्ति के संकल्प से उस उर्जा से कैसे पूरी की पूरी सृष्टि का रूपांतरण हो सकता है जो लोग समझते थे कि उनका जीवन नारकीय है आज वह यहां आकर एक ईश्वरीय अनुभूति करते है अपने आप को खोजते है। सुधीर भाई के दृढ़ इच्छा शक्ति, संकल्प, अथक साधना और दृढ़ निश्चिय का परिणाम है निश्चित तौर पर मैं यहां आकर धन्य हुआ, मुझे भी अपने आप को खोजने की शक्ति प्राप्त हुई। इस अवसर पर आश्रम परम्परानुसार मंगल तिलक, मालवी पगड़ी एवं दुपट्टे से सम्मान किया गया।