सेवाधाम के उर्जा केन्द्र अंकित के 33वें पुण्य स्मरण पर प्रार्थना के साथ
पुष्पांजलि प्रदान कर उनके कार्यों को याद किया

‘अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम के उर्जा केन्द्र, ज्योति पूंज, विकास पुरोधा और परोक्ष समाजसेवी अंकित सुधीर भाई गोयल के 33वें पुण्य स्मरण पर अंकित के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना के साथ गुरूकुंज मोझरी महाराष्ट्र से पधारे आचार्यश्री हरिभाउ वेरूळकर गुरूजी की वरद उपस्थिति में पुष्पांजलि अर्पित कर उनके सेवा कार्यों को याद किया।

इस अवसर पर श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी, गोरी दीदी सहित आश्रम परिवार के 950+ सदस्यों ने नम आंखों से स्मरण करते हुए प्रवास पर रहते हुए आश्रम संस्थापक सुधीर भाई न कहा कि अंकित की आयु अल्प समय की ही थी किन्तु आज मुझे और कांताजी के सैकड़ों बच्चे है जो हमें पिताजी और माताजी के नाम से पुकारते है और प्रेम से लिपट जाते है उस समय हम कहते है भगवान ने एक लेकर अनेक दिए, इन्ही सब में अंकित की परोक्ष रूप से उपस्थिति का अनुभव होता रहता है। राष्ट्र धर्म प्रचार समिति, मोझरी (महाराष्ट्र) के ह.भ.प. सुश्री कविता येनुरकर, ह.भ.प. मनोज महाराज चैबे, किशोर रायबोले, गणेश दरवरे, आकाश हाण्डे, संदीप जाधव, रूपेश मोरे, पूजा बोदड़े, गोरी देशमुख, योगेश मेंढे एवं आनन्द जंवजाळ आदि उपस्थित रहे थे।

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं