‘दिव्य ज्ञान रथ’ का हुआ शुभांरभ

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय नई दिल्ली भारत सरकार एवं नेशनल इंफरर्मेटिक्स सेंटर सर्विसेस इंकाॅर्पोरेटेड एवं इलेक्ट्रानिक्स भारत सरकार के सहयोग से ‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम को ग्रामीण अंचलों में महिला के सशक्तिकरण, पर्यावरण एवं मानव सेवा हेतु सद्गुरू रणछोड़दासजी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन कर दिव्य ज्ञान रथ की चाबियाॅं नईदिल्ली मंत्रालय से पधारे अतिथि श्री सन्नी जैन एवं विशेष अतिथि स्वामी मार्गेस्मित बड़ौदा गुजरात, डाॅ. आनन्द गौड़, मनोचिकित्सकीय समाजकार्य विभाग प्रमुख इन्दौर स्कूल आफ सोशल वर्क, मेहुल संघवी इन्दौर, डाॅ. विकल चैरसिया, पारस वासा, एलस्काट इंवायरोटेक प्रा. लिमि., मुम्बई, आचार्य श्रीराम शर्मा, श्रीमती कांता गोयल, गोरी दीदी, मोनिका दीदी आदि आगंतुक अतिथियों के समक्ष आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल को सौंपी।

इस अवसर पर समस्त अतिथियों का सम्मान मालवी पगड़ी एवं दुपट्टा ओढ़ाकर कर किया। आश्रम की दृष्टिबाधित भोली अग्रवाल ने स्वागत गीत, श्रीरामकृष्ण बालगृह एवं माँ शारदा बालिकागृह के विशेष बच्चों द्वारा गणेश वंदना एवं एडवांस योग का प्रदर्शन किया जिसे समस्त अतिथियों ने सराहा। समारोह में इन्दौर स्कूल आॅफ सोशल वर्क एवं आर डी गार्डी मेडिकल काॅलेज, उज्जैन के नर्सिंग के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रही।

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं

Events & Functions

अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम ने इन्दौर कलेक्टर की अनुशंसा पर युगपुरूष धाम के 86 दिव्यांग-बहु दिव्यांग…