सेवाधाम के उर्जा केन्द्र अंकित के 33वें पुण्य स्मरण पर प्रार्थना के साथ पुष्पांजलि प्रदान…
समारोह में अभिधजा महारथा गुरू ज्ञानेश्वर एवं सुधीर भाई को किया सम्मानित
उज्जैन। ‘‘सर्व धर्म मम भाव’’ के प्रणेता विश्व में युवाओं के मध्य अपनी अनोखी पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध गांधीवादी और राष्ट्रीय युवा योजना के संचालक-संस्थापक डाॅ. एस. एन. सुब्बाराव की पुण्य स्मृति में अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा शिविर के समापन अवसर पर गौतम टेटवाल राज्यमंत्री कौशल विकास एवं रोजगार के मुख्य आतिथ्य, राष्ट्र संत बालयोगी उमेशनाथजी महाराज राज्यसभा सदस्य के आर्शीवाद एवं विशेष आतिथ्य सतीश मालवीय विधायक घट्टिया, बहादुर सिंह बोरमुण्डला की उपस्थिति में स्वामी रणछोड़दासजी महाराज, मास्टर अंकित गोयल एवं डाॅ. एस.एन. सुब्बाराव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर 20 से अधिक प्रांतों से आए युवाओं को मार्गदर्शन प्रदत्त कर श्रम संस्कार के साथ स्वच्छता का संकल्प दिलाया।
श्री गौतमजी ने कहा कि डाॅ. एस.एन. सुब्बारावजी से मैं मिला था उनके साथ काम किया और उनके विचारों से काफी प्रभावित था। हमारे देश के 70 प्रतिशत युवाओं ने बलिदान देकर देश को आजाद कराया है। मुझे आपने यहां बुलाया इसके लिए धन्यवाद। जिस प्रकार स्वर्ग में बैठे भगवान अपना कार्य कर रहे है उसी प्रकार उज्जैन की धरती पर सेवाधाम का कार्य आप सुधीर भाई परिवार के साथ कर रहे है, मैं आपके इस मानवीय सेवा कार्य का प्रणाम करता हूं और देश के विभिन्न प्रांतों से आए युवाओं से अपील करता हूं कि आप इस शिविर से सेवा भाव सीख कर जावे। जिस प्रकार भगवान दधिची ने अपने शरीर का बलिदान दिया था उसी प्रकार सुधीर भाई आपने इन शोषित, पीड़ित वंचितों के लिए अपने साथ साथ पूरे परिवार का बलिदान दे दिया है। मैं वादा करता हूं कि अभी मैं अल्प समय के लिए आया हूं किन्तु मैं वचन देता हूं कि रात्रि में विश्राम कर सम्पूर्ण आश्रम का अवलोकन करूंगा।
राज्यसभा सदस्य बालयोगी उमेशनाथ महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीना उसका भला जो दूसरो के लिए जीए, और मरना भला उसका जो अपने लिए जीए। जीता वही जो मर चुका देश, धर्म और मानव सेवा के लिए, वो निरंतर जीवित रहता है। लगभग 25-30 वर्ष पूर्व में यहां आया था जब में राजकीय अतिथि का दर्जा प्राप्त था तब यहां बच्चों और युवाओं को देखा तो इस क्षेत्र में काफी कुछ कार्य करने की आवश्यता थी जिसे सुधीर भाई ने बखूबी निभाया। डाॅ. एस.एन. सुबबाराव ने देश के समस्त युवाओं को जोड़ने का अथक प्रयास किया है और उसी का परिणाम है कि आज राष्ट्रीय युवा योजना के बैनर तले आज यहां सम्पूर्ण प्रांतों से आए युवासाथीगण उपस्थित है।
इस अवसर पर म्यानमार (वर्मा) के अभिधजा महारथा गुरू ज्ञानेश्वर को उनके सद्कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए डा. एस.एन सुब्बाराव राष्ट्रीय सद्भावना सम्मान 2024 एवं मानवीय सेवा कार्यों हेतु अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल का मालवी पगड़ी, माला एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।
अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में राष्ट्रीय युवा योजना नई दिल्ली के तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा शिविर के सफलता पर माननीय श्री नितिन गड़करी केन्द्रिय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग जहाजरानी, जल संसाधन मंत्री भारत शासन ने बधाई प्रेषित कर देश के युवाओं को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर रमेश भैयाजी संस्थापक विनोबा सेवा आश्रम, उत्तरप्रदेश, संजय राय राष्ट्रीय युवा योजना नई दिल्ली, श्रीमती कांता भाभी, पद्मश्री उमा शंकर पाण्डे, जल योद्धा, कबीर भजन गायक पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया, संत तुकड़ो जी महाराज, गुरू सेवा मण्डल के गुरूजी, आश्रम संस्थाध्यक्ष डाॅ. ऋषि मोहन भटनागर मूर्तिकार जालंधर नाथ, सेवाग्राम वर्धा, सतपाल एवं श्रीमती सरास बहन, अमेरिका, नजमा नाहीद, मुम्बई, सुशांत वर्मा, दिल्ली, अमरीक सिंह, पंजाब, डाॅ. सी.बी. सिंह, राजेन्द्र भाई, राजस्थान, आदवन भाई, सुरेश राठी, नमन ज्योति, अरूणाचल प्रदेश, वी.एस. व्यवार, हिमाचल प्रदेश, नीरज भाई, बिहार, भरत कमलिया, गुजरात, मनोज व्यास, बीकानेर आदि सहित देश भर के युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शिविर के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन अजय पाण्डे सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव उत्तरप्रदेश शासन द्वारा किया गया एवं आभार प्रवेश अग्रवाल ने माना।