[et_pb_section fb_built=”1″ _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” custom_margin=”0px||||false|false” custom_padding=”0px||||false|false” global_colors_info=”{}”][et_pb_row _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_text _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″]

‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन में महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार के समाजशास्त्र के 35 से अधिक बच्चों ने आज शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण कर सेवाधाम में हो रही मानव सेवा को जाना और समझा। सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई द्वारा की जा रही सेवाओं पर चर्चा की एवं उनके अनुभव सांझा किये।

सुधीर भाई ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए युवाओं से कहा कि 24 घण्टे में 10 मीनिट मोबाईल पर देश के लिए दें एवं स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों, समाजसेवको के जीवन के बारे में जाने खासतौर पर मोबाईल पर शेयर करें जिससे हमारे भारत के महान विभूतियों के कार्य जनमानस तक अधिक से अधिक पहुंच पाऐं।

सत्यमित्र सभागार में सेवाधाम पर बने चलचित्र को देख सभी भावुक हो गए एवं आश्रम भ्रमण कर यहाँ निवासरत बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों से आत्मीय मुलाकात की।

महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार के समाजशास्त्र विभाग की प्रमुख प्रोफेसर श्रीमती ममता लावरे, प्रो. रितेश कुमार शर्मा, प्रो. भारत सिंह चैहान एवं प्रो. त्रिलोक भवेल आदि ने मानवीय सेवा को सराहा। इस अवसर पर सभी बच्चों के लिए विशेष भोज भी आयोजित हुआ।  

[/et_pb_text][et_pb_testimonial author=”- सुधीर भाई” portrait_url=”https://ankitgramsewadhamashram.org/wp-content/uploads/2022/12/Sudhir-Bhai-150×200-1.jpg” _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” title_text=”Sudhir Bhai 150×200″ hover_enabled=”0″ sticky_enabled=”0″]

24 घण्टों में केवल 10 मीनिट मोबाईल पर सेवा एवं भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जानकारी पढ़े और शेयर करे।

[/et_pb_testimonial][et_pb_code _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं