राहगीरी 2025 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादवजी ने आश्रम की बेटी परी को कंधे…
[/et_pb_text][et_pb_code _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][/et_pb_code][et_pb_text _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″]सभी के चेहरे पर प्रसन्नता के भाव लाना अविश्सनीय कार्य।
– श्री हितेश भाई
‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में मुम्बई के सेवाभावी हितेश लाखानी चार्टड अकाउन्टेंट्स के नेतृत्व में 15 सदस्यीय दल सेवाधाम पहुंचा।
स्वागत उपरान्त सदस्यीय दल ने सत्यमित्र सभागार में आश्रम पर आधारित चलचित्र को देखा और यहां हो रही मानवीय सेवा को जाना। सुधीर भाई ने दल को सम्पूर्ण आश्रम का अवलोकन कराकर विभिन्न प्रकल्पों में निवासरत बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के बारे में बताया। सत्यवती महिला प्रकल्प में दृष्टिबाधित भोली अग्रवाल द्वारा गाये गीत जैन धर्म के हीरे मोती…… सुन कर सभी भाव विभोर हो उठे।
श्री हितेशजी ने सेवाधाम में हो रही मानवीय सेवा को देख कहा कि हमारे पास बोलने के लिए कोई शब्द नही है कि कैसा लगा, सबसे बड़ा यह है कि हर जगह इंसान को खाना-पीना हम दे सकते है किन्तु सेवाधाम में देखा कि हर चेहरे पर स्माईल है और 700 चेहरों के उपर जो स्माईल ला सकते है वह अनबिलिवेबल (अविश्वस्नीय) है।
इस अवसर पर डाॅ. दिलीप वोरा, डाॅ. पत्रावाला, श्रीमती शिल्पा, महेन्द्र वोरा, श्रीमती मीना, श्रीमती कंचनबेन एम. शाह, श्रीमती ज्योत्सना वोरा, मुम्बई आदि ने नारायण सेवा का लाभ लिया।
[/et_pb_text][et_pb_code _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]