सेवाधाम के उर्जा केन्द्र अंकित के 33वें पुण्य स्मरण पर प्रार्थना के साथ पुष्पांजलि प्रदान…
सेवाधाम गांधीवादी सिद्वांतों पर चलकर मानव सेवा का कार्य कर रहा है
-पद्मश्री अगुस इंद्र उदयन
विश्व में गांधीवादी मूल्यों के प्रसार करने एवं अहिंसा, मानवता और सत्य का पालन करने एवं हमारी सनातन संस्कृति का जुड़ाव पैदा करने वाले एवं गांधी आश्रम इंडोनेशिया के संस्थापक व पद्मश्री इन्द्र उदयन अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम के विशेष बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गो से आत्मीय मुलाकात की। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने आश्रम के विविध सेवा प्रकल्पों की जानकारी देते हुए आश्रम का अवलोकन कराया। सुधीर भाई के आमंत्रण पर वह पुनः आश्रम आए और उन्होंने कहा कि मैं जब भी यहां आता हूं मुझे गांधीजी द्वारा बताए गए अनेक वाक्य यहां चरितार्थ होते दिखाई देते है। मैं पूरे विश्व में गांधीजी द्वारा बताए मूल्यों को जन-जन तक प्रसार प्रचार करता हूं और यह आश्रम सुधीर भाई केे नेतृत्व में सत्य और नीति मार्ग पर चलकर मानव सेवा का अनुपम कार्य कर रहा है। मैं सुधीर भाई एवं सम्पूर्ण परिवार को धन्यवाद देता हूं। यहां भारत भर से यहां आए बच्चों से लेकर बुढ़ों तक सारे बिना भेदभाव के यहां रहते है और हर प्रकार के दिव्यांगों की सेवा यहां हो रही है। मुझे आज भी डाॅ. एस.एन. सुब्बारावजी के कार्यों की झलक यहां देखने को मिलती है, मुझे यहां आकर पता चला की डाॅ. एस.एन. सुब्बारावजी का जुड़ाव सेवाधाम और सुधीर भाई से क्यों रहा। वह भी जब भी मध्यप्रदेश आते तो सेवाधाम जरूर आते रहे।