बधिर पीड़िता के जन्मजात बच्चे को किया मंगल तिलक

‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम में दिव्यांगजनों के कल्याणकारी विविध सेवा गतिविधियों के अंतर्गत पाँच दिवसीय दिव्यांगजन मित्र-मिलन के समापन मुख्य अतिथि श्रीनिवास मूर्ति नेशनल हेड ब्रांच बैंकिंग जना स्माॅल फाईनेंस बैंक, बैंगलोर, विशेष अतिथि बालकृष्ण मिश्रा रिजनल हेड, शैलेन्द्र चित्तोड़ा ब्रांच मैनेजर उज्जैन एवं आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल, श्रीमती कांता भाभी की उपस्थिति में आश्रम के परोक्ष आशीष प्रदाता सद्गुरू रणछोड़दासजी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सम्पन्न हुआ। जना स्माॅल फाईनेंस बैंक ने सीएसआर अंतर्गत समारोह में दिव्यांगजनों हेतु चिकित्सा उपकरण भेंट किए। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल, श्रीमती कांता भाभी, आशीष बंसल, इंदौर, मोनिका दीदी, गोरी दीदी सहित आश्रम के विशेष बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों ने मुख्य द्वार पर सद्गुरू बैण्ड के माध्यम से भव्य स्वागत किया, इसके पश्चात सुधीर भाई द्वारा आश्रम के विविध प्रकल्पों की जानकारी प्रदत्त करते हुए आश्रम के नवीन निर्माण, सद्गुरू स्वाध्याय मंदिर, मनकामनेश्वर त्रिवेणी, सत्यमित्र आडिटोरियम, सत्यवती महिला प्रकल्प, महावीर भोजनशाला, आनन्द करूणालय सहित अवेदना केन्द्र का अवलोकन कराया। समापन अवसर पर आयोजित समारोह में आश्रम के विशेष बच्चों द्वारा एडवांस योग का प्रदर्शन किया जिसे समस्त अतिथियों ने काफी सराहा। इसके पश्चात दृष्टिबाधित भोली अग्रवाल, अस्थिबाधित सनी ने अपने सुरिले अंदाज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीनिवास मूर्ति ने कहा कि मैंने अपनी पूरी जिन्दगी में ऐसा मानव सेवा प्रकल्प नही देखा, मैं हतप्रभ हूं और हमेशा मेरे मन में अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम बस गया है, मुझसे और मेरी बैंक से जो भी संभव होगा हम हमेेशा सुधीर भाई के साथ खड़े है, मेरा उज्जैन आना सफल नही होता यदि में महाकाल के दर्शन के पहले सेवाधाम में नही आता, मैं अपनी बैंक की पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं।