सेवाधाम के उर्जा केन्द्र अंकित के 33वें पुण्य स्मरण पर प्रार्थना के साथ पुष्पांजलि प्रदान…
महाकाल सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा एवं धर्मपत्नि श्रीमती प्रिया मिश्रा अपने परिवारजनों के साथ अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम पहंुचे एवं अपना जन्मदिवस आश्रम के बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त कर मनाया। इस अवसर पर आश्रम संस्थापक सुधीर भाई, श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी, गोरी दीदी के साथ आश्रम में निवासरत नन्हे-मुन्हे बच्चों ने आश्रम परम्परानुसार मंगल तिलक, माला एवं अंगवस्त्र से स्वागत कर बच्चों के साथ केक काटा।
श्री ओप्रकाशजी ने कहा कि पहली बार मैंने जन्मदिवस आश्रम में मनाया यह अत्यंत ही अविस्मरणीय पल रहा, प्रियाजी की दिल से इच्छा थी कि इस बार अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में बच्चों के बीच मेरा जन्मदिवस मनाया जाए, आश्रम के विशेष बच्चों ‘मनोशिल्प सेवाधाम’ के माध्यम से जो हस्तशिल्प तैयार किए जा रहे है उसकी जितनी भी तारिफ की जावे वह बहुत कम है।