अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम की भूमि में प्रेम-करूणा और सौहार्द के दर्शन होते है। 

मानवता की सेवा का अनुभव सेवाधाम आश्रम में आकर देखकर ही हो सकता है। 

स्वामी भास्करानन्द
अखण्ड दयाधाम वृंदावन, मथुरा

‘अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम में श्री महाकालेश्वर दर्शन पश्चात वृन्दावन मथुरा के कथावाचक महामण्डलेश्वर आचार्य स्वामी भास्करानन्द, साध्वी कृष्णानन्द सेवाधाम आश्रम में निवासरत बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों को आशीर्वाद प्रदान करने आए साथ में उद्योगपति श्याम अग्रवाल व श्रीमती अंजलि अग्रवाल इन्दौर भी थे। सद्गुरू स्वाध्याय मंदिर में सेवाधाम के आराध्य गुरूदेव रणछोड़दासजी महाराज के चित्र के समक्ष विकास दीप प्रल्वलित कर सत्यमित्र में आश्रम पर आधारित चलचित्र को देखा यहां हो रही मानवीय सेवा को जाना एवं पौधारोपण किया। सुधीर भाई ने आश्रम का अवलोकन कराकर विभिन्न प्रकल्पों में निवासरत बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के बारे में जानकारी प्रदत्त की। स्वामी भास्करानन्दजी ने सुधीर भाई के कार्यो से प्रभावित हो उन्हें मथुरा में मानव सेवा का कार्य करने हेतु आमंत्रित कर कहा कि हम आपका स्वागत करते है। इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी भास्करानन्द महाराज ने कहा कि यहां सेवा की परिकाष्ठा है और वास्तव में जिसे सेवा कहते है ऐसी सेवा सुधीर भाईजी के द्वारा आज यहां दिखाई गई है। मानवता की सेवा की बात तो हर कोई कहता है पर मानवता की सेवा क्या होती है वह यहां आकर के अनुभव होता है। यहाँ की भूमि बताती है कि अपने आप में यहां कितना प्रेम, करूणा, और सौहार्द है। परमात्मा से प्रार्थना है कि इसी तरह से यह सेवा कार्य चलता रहे असहायों की सेवा होती रहे जो असहाय है उन्हें सामथ्र्य मिलता रहे। इस अवसर पर श्रीमती कांता भाभी सहित प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च काॅलेज, इन्दौर एमबीए के सोश्यल प्रोजेक्ट के तहत थर्ड सेमीस्टर के अक्षत सिकरवार, अदिती जैन, पराग मालवीय, आयुष्मान बरोडिया, शुभम सौलंकी, सेजल गुप्ता, अंश बालचन्दानी, मनिका सुगंधी के साथ शैलेंद्र कुमावत, जितेन्द्र चैहान, प्रकाश पाटीदार, रूपाली पाटीदार भी उपस्थित रहे।