सेवाधाम के उर्जा केन्द्र अंकित के 33वें पुण्य स्मरण पर प्रार्थना के साथ पुष्पांजलि प्रदान…
[et_pb_section fb_built=”1″ _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” custom_margin=”0px||||false|false” custom_padding=”0px||||false|false” global_colors_info=”{}”][et_pb_row _builder_version=”4.22.1″ _module_preset=”default”][et_pb_column _builder_version=”4.22.1″ _module_preset=”default” type=”4_4″][et_pb_video src=”https://youtu.be/BCRKbVnzYtc” _builder_version=”4.22.1″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ sticky_enabled=”0″][/et_pb_video][/et_pb_column][/et_pb_row][et_pb_row _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_text _builder_version=”4.22.1″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”]
सुधीर भाई का सेवा कार्य अद्भुत और अनुकरणीय है।
– श्री थावर चंद गेहलोत, राज्यपाल कर्नाटक राज्य
मानवता की सेवा में अद्वितय , बेजोड़ और मानव सेवा का अदभूत और प्रशंसनीय कार्य कर रहा है अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम में, यहाँ दिव्यागों और बुजुर्गो , शोषित- पीड़ित माताओं और बच्चों की मानव सेवा का जो कार्य किया जा रहा है , उससे मैं अभिभूत हूँ , ईश्वरीय कार्य जो सेवाधाम में हो रहे है वह अकल्पनीय है , पहले भी कई बार यहाँ आया और मानव सेवा के जो कार्य सुधीर भाई और उनका परिवार कर रहा है , देखा है । सेवाधाम और सुधीर भाई का परिवार मानवता की सेवा में समर्पण के साथ समर्पित है , उक्त विचार कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावर चन्द गेहलोत ने अंकित ग्राम सेवाधाम में नागदा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रवि काठेड़ द्वारा प्रदत्त 75 इंच टीवी के साथ ही दान दाताओं के सहयोग से आश्रम को प्रदत्त 5 लाख से अधिक के फिजियोथैरेपी उपकरणों के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त करते हुए कहे , इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक श्री जितेन्द्र गेहलोत भी मौजूद थे । महर्षि दयानन्द द्वार पर सुधीरभाई , कांता भाभी , मोनिका , गौरी , सरपंच पूजा महेन्द्र छाड़िया , इंजीनियर देवेन पटेल विश्व गुरु फाउंडेशन भारत भोपाल , आश्रम के दिव्यांग बच्चे , मनोविकार से पीड़ित युवान , बुजुर्गो द्वारा गायत्री मंत्र , णमोकार मंत्र के साथ तिलक , माला से राज्यपाल जी का स्वागत किया । श्री गेहलोत ने गौ सेवा , सर्वाथ सिद्धि त्रिवेणी में जलार्चन के बाद आश्रम के परम आराध्य गुरुदेव रणछोड़ दास जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप ज्योति प्रज्जवलित की ।
गेहलोतजी ने आश्रम में चल रहे विभिन्न प्रकल्पों डिडवानिया ( रतनलाल ) अवेदना केन्द्र , महावीर भोजनशाला , माँ शारदा बालिका सत्यवती महिला प्रकल्प , आनन्द करुणालय एवं उनके द्वारा 2015 में केंद्रीय मंत्री रहते उद्घाटित सद्गुरू प्रेमाश्रय प्रकल्पों का अवलोकन किया गया । उन्होने विभिन्न प्रकल्पों को देखकर कहा कि मैने आज मानव मन्दिर की तीर्थ यात्रा की है ।
राज्यपाल श्री थावरचन्द गेहलोत ने रामकृष्ण बालगृह एवम मां शारदा बालिका गृह के बच्चों द्वारा अंकित ग्राम इन्स्टीट्यूट आफ योगा एवं नेचुरोपैथी में प्रस्तुत एडवांस योगा के प्रदर्शन को देखकर कहा कि विशेष बच्चों की प्रस्तुती को देखकर भाव – विभोर हूँ । श्री गेहलोत का मालवा की पगड़ी से रवि काठेड़ , सुधीरभाई ने स्वागत कर , शॉल एवं सद्गुरू की पुस्तकें भेंट की । विशेष बच्चों द्वारा तैयार की गई हस्तशिल्प की वस्तुष्ट भी भेंट की गई । कार्यक्रम अमिता राम विलास अग्रवाल सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ ..आभार सरपंच पूजा महेंद्र छडिया ने माना ।
[/et_pb_text][/et_pb_column][/et_pb_row][et_pb_row _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_code _builder_version=”4.22.1″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.22.1″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.22.1″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.22.1″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.22.1″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.22.1″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][/et_pb_code][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]