अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम मानव सेवा का अद्भूत कार्य है
– कुमार पुरूषोत्तम, कलेक्टर जिला उज्जैन

अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में निवासरत दिव्यांग, बहु दिव्यांग, वृद्ध, बिस्तरग्रस्त रोगियों हेतु मध्यप्रदेश शासन जनभागीदारी योजनान्तर्गत निर्मित आनन्द करूणालय भवन की तल मंजिल के शुभारंभ वैदिक यज्ञ के साथ उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम, अनुविभागीय अधिकारी घट्टिया धिरेन्द्र पाराशर, इन्दौर से वरिष्ठ समाजसेवी ताराचन्द अग्रवाल, श्रीमती कांता भाभी, अग्रवाल समाज उज्जैन उपाध्यक्ष गोविन्द गोयल, न्यासी चार्टड अकाउंट्स संजय अग्रवाल, अम्बोदिया सरपंच पूजा महेन्द्र छाड़िया सहित इन्दौर के 50 से अधिक समाजसेवी और प्रबुद्धवर्ग के वरिष्ठजन विशेष उपस्थित में सम्पन्न हुआ।

कलेक्टर उज्जैन ने कहा कि आज अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम आने का मुझे अवसर मिला यह मानव सेवा का अद्भूत कार्य है, नर सेवा ही नारायण सेवा है, यह समाज का ऐसा तबका है जो किसी कारण से डेप्राईव (वंचित) है, उसकी सेवा करना ही भगवान की सेवा करना है।

उज्जैन जिलाधीश पुरूषोत्तम महोदय का स्वागत सुधीर भाई, श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी, गोरी दीदी, राजकुमार अग्रवाल, जलगांव एवं आश्रम के नन्हे मुन्हे बच्चों ने सद्गुरू बैण्ड के माध्यम से मंगल तिलक, माला पहनाकर स्वागत किया। सेवाधाम आश्रम द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशन में गंभीर गहरीकरण कार्य पर सत्यमित्र आडिटोरियम में चलचित्र का प्रदर्शन कर जानकारी से अवगत कराया। सद्गुरू स्वाध्याय मंदिर में स्वामी रणछोड़दासजी महाराज के चित्र के समक्ष विकास दीप प्रज्वलित कर सम्पूर्ण आश्रम आश्रम का अवलोकन कर बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गो से आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर श्रीरामकृष्ण बालगृह एवं माँ शारदा बालिकागृह के विशेष बच्चों द्वारा एडवांस योग का प्रदर्शन देख समस्त अतिथियों ने काफी सराहा। आश्रम में अस्थिबाधित जमना ने रक्षा सूत्र बांधा। अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम द्वारा दिव्यागों वरिष्ठजनों और समाज के अंतिम वर्ग के जरूरतमंदो के लिए किए गए कार्यों को देखते हुए कुमार पुरूषोत्तमजी को अंग वस्त्र के साथ सेवा-अभिनन्दन पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नीमच से अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सतना की मानसिक रोग से ग्रस्त महिला का कलेक्टर उज्जैन द्वारा मंगल तिलक, मिष्ठान्न खिलाकर प्रवेश दिया एवं आनन्द करूणालय परिसर में नीम के पौधे का रोपण किया। उज्जैन के महेश कानड़ी वरिष्ठ वास्तुविद का भी धन्यवाद प्रकट किया जिन्होंने निर्माण में सहयोग अर्पित किया।