‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम के विशेष बच्चों के द्वारा बनाई हस्तशिल्प-राखियों को प्रधान न्यायाधीश महोदय ने सराहा।

‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम के नन्है-मुन्है विशेष बच्चे श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी एवं गोरी गोयल के नेतृत्व में विशेष बच्चों के द्वारा बनाई हस्तशिल्प एवं राखियों की एक दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में न्यायाधीश आर.के. वाणी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मुख्य आतिथ्य में सद्गुरू रणछोड़दासजी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से श्री सुनिल कुमार विशेष न्यायाधीश, श्री कपिल भारद्वाज जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती कीर्ति कश्यप षष्ठम अतिरिक्त जिला न्यायाधीश व विशेष न्यायाधीश पाॅस्को अधिनियम एवं परिदर्शक, श्री सुनील कुमार शोक नवम अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, श्री शशिकांत वर्मा, सप्तम अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, श्री विवेक चंदेल अष्टम अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, श्री राजेश जैन, जेएमएफसी, श्री अतुल यादव, जेएमएफसी, श्री सीताराम दास, जेएमएफसी, श्री राजेन्द्र सिंह सिंगार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री चन्द्रेश मण्डलोई जिला विधिक सहायता अधिकारी, पैरालीगल वाॅलयिंटर श्रीमती पिंकी यादव, पैरालीगल वाॅलयिंटर श्रीमती प्रीति धाणक सहित न्यायालयीन समस्त कार्यालयीन स्टाॅफ एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

न्यायाधीश श्री वाणी ने सेवाधाम आश्रम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल को काफी सराहा और कहा कि आगामी रक्षाबंधन पर्व पर दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों का प्रदर्शन एवं वितरण काफी प्रभावशाली रहा और इससे जो भी राशि एकत्र होगी वह बच्चों के कल्याण में व्यय होगी। इसके लिए मैं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के भारद्वाज एवं श्रीमती कीर्ति कश्यपजी को बधाई देता हूं कि उन्होंने यह नेक कार्य किया। इस अवसर पर बच्चों ने माननीय न्यायाधीश महोदय के आगमन हेतु आमंत्रित किया।