डाॅ. सुमन महामानव थे।
– सुधीर भाई गोयल

सेवाधाम आश्रम के परोक्ष समाजसेवी मास्टर अंकित गोयल के 39वें जयन्ती पर्व पर 39 दिवसीय 32वें वर्षा मंगल महोत्सव ‘‘अंकितग्राम वर्षा मंगल राष्ट्रोत्सव’’ एवं नागपंचमी पर उज्जयिनी वरिष्ठ नागरिक संगठन उज्जैन के प्रथम आजीवन अध्यक्ष पद्मभूषण स्व. डाॅ. शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ के जन्मदिवस पर उनके कार्यों को सत्यवती महिला प्रकल्प में आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ‘‘भाईजी’’, सतपाल मलहोत्रा, प्रांत अधिकारी हिन्दू जागरण मंच, दिल्ली, गुलाब भाई बालाजी ग्रेनाईट, उज्जैन के साथ आश्रम के बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों की उपस्थिति में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर याद किया। इस अवसर पर सुधीर भाई ने कहा ‘‘डाॅ. सुमन का सेवाधाम के विकास में अवदान कभी भी भुलाया नही जा सकता। वे सच्चे अर्थों में महामानव थे और आश्रम के बच्चों और बुजुर्गों से बेहद प्यार करते थे।’’ उनकी रचना ‘‘वरदान मांगूगा नही’’ की पंक्तियों को सुनाया तो ऐसा लगा जैसे उन्होंने यह कविता मुझे ध्यान में रखते हुए ही लिखी होगी। इस अवसर पर मलोहत्राजी ने कहा कि सुमनजी का नाम अपने आप में उज्जयिनी के लिए गौरव की बात है, उनके कार्यों को अनेक युगों तक याद किया जावेगा। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा पेस्ट्री वितरण किया गया।