सुलभ इंटरनेशनल के अधिष्ठाता और स्वच्छ भारत मिशन के भीष्म पद्मभूषण श्री बिंदेश्वरी पाठक जी का 6 वर्ष पूर्व अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम आगमन हुआ था और वे सेवाधाम के कार्यों से अत्यधिक प्रभावित थे।  उसके बाद उनके आमंत्रण पर राष्ट्रपति भवन जाना हुआ।  सुलभ इंटरनेशनल के ऑफिस सहित अनेक कार्यक्रमों में, भाई जी डॉ एस एन सुब्बाराव जी के कार्यक्रमों में उनके साथ, एवं गत वर्ष 1932 में महात्मा गांधी जी द्वारा स्थापित हरिजन सेवक संघ के स्थापना दिवस समारोह में भी उनसे आत्मीय मुलाकात हुई।  उनके हृदय में सेवाधाम आगमन की स्मृतियां जीवंत थी और पुनः आगमन का आश्वाशन उन्होंने दिया था।  लेकिन आज विनोबा आश्रम बरतारा उत्तर प्रदेश के आदरणीय रमेश भैया जी के माध्यम से उनके दुखद निधन के समाचार ने अचंभित कर दिया।

स्वच्छता के क्षेत्र में पद्मश्री ईश्वर भाई पटेल के साथ आपका सदैव स्मरण किया जाता रहेगा।

प्रसिद्ध गांधी वादी पर्यावरणविद गांधी आश्रम साबरमती के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री जयेश भाई पटेल के पिता पद्म श्री ईश्वर भाई पटेल के साथ आपने शुद्र और दलितों को मेला ढोने की गंदी प्रथा से मुक्ति दिलाकर सफाई के क्षेत्र में को जो कार्य किया वह सदा याद किया जाता रहेगा।
पाठक जी को सेवाधाम आश्रम परिवार के 750+ सदस्यों की ओर से भाव भीनी श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए इस महान पुण्यात्मा के बिछोह को मैं अपनी और आश्रम की व्यक्तिगत क्षति मानता हूँ।  भारत राष्ट्र ने स्वच्छता के क्षेत्र का एक महान व्यक्तित्व खो दिया है जिसकी पूर्ति निकट भविष्य में संभव प्रतीत नही होती दिखती है ।