सेवाधाम के उर्जा केन्द्र अंकित के 33वें पुण्य स्मरण पर प्रार्थना के साथ पुष्पांजलि प्रदान…
‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम के परोक्ष समाजसेवी मास्टर अंकित गोयल के 39वें जयन्ती पर्व पर 39 दिवसीय 32वें वर्षा मंगल महोत्सव ‘‘अंकितग्राम वर्षा मंगल राष्ट्रोत्सव’’ पर 1932 में महात्मा गाँधी द्वारा स्थापित हरिजन सेवक संघ नईदिल्ली के श्री विनोद कुमार दूबे ने सपत्निक सेवांगन में पौधा रोपण किया इस अवसर पर अंकितग्राम, संस्थापक सुधीर भाई, धामनौद निवासी श्रीमती संगीता केडिया, श्रीमती अनिता आगीवाल, श्रीमती संगीता अटल आदि उपस्थित रहे। सुधीर भाई ने आश्रम की सम्पूर्ण गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए आश्रम में निवासरत बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों से आत्मीय मुलाकात कराई। श्री दूबे ने कहा कि अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम और सुधीर भाई का यह सेवा कार्य महात्मा गांधी के विचारों को आगे बढ़ा रहा है।
[/et_pb_text][/et_pb_column][/et_pb_row][et_pb_row _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_code _builder_version=”4.22.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]