सेवाधाम के उर्जा केन्द्र अंकित के 33वें पुण्य स्मरण पर प्रार्थना के साथ पुष्पांजलि प्रदान…
‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम के परोक्ष समाजसेवी मास्टर अंकित गोयल के 39वें जयन्ती पर्व पर 39 दिवसीय 32वें वर्षा मंगल महोत्सव ‘‘अंकितग्राम वर्षा मंगल राष्ट्रोत्सव’’ अंतर्गत आचार्य बालकृष्णजी विश्व वंद्य वनस्पति विज्ञानी, संस्थापक-सचिव पतंजलि योगपीठ, हरिद्धार के 52वें अवतरण महोत्सव पर विविध गुणों के 520 औषधीय पौधों के रोपण की संकल्पना के साथ अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में विशेष प्रसादी का आयोजन कर गत वर्ष दिनांक 22 अप्रैल 2022 पर उनके आगमन एवं सानिध्य को याद किया।
आचार्य बालकृष्णजी के आश्रम आगमन की कुछ चित्रमयी झलकियाँ और अमिट मधुर स्मृतियाँ जो हमेशा हमारे ह्रदय में और सेवांगन में अंकित रहेगी।
[/et_pb_text][/et_pb_column][/et_pb_row][et_pb_row _builder_version=”4.21.2″ _module_preset=”default”][et_pb_column _builder_version=”4.21.2″ _module_preset=”default” type=”4_4″][et_pb_code _builder_version=”4.21.2″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]