इन्दौर की मंदबुद्धि महिला का किया परिवार में पुनर्वास।  

अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम के परोक्ष समाजसेवी मास्टर अंकित गोयल के 39वें जयन्ती पर्व पर 39 दिवसीय 32वें राष्ट्रीय वर्षा मंगल महोत्सव पर मुम्बई के विरिष्ठ समाजसेवी हसमुख भाई गोगरी, निखिल भाई सांवला एवं गौरव भाई गोगरी के साथ पहुंचे। अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक गोरी गोयल ने आश्रम की सम्पूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए सम्पूर्ण आश्रम का भ्रमण कराया एवं अतिथियों ने निवासरत बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्ग स्त्री-पुरूषों से आत्मीय मुलाकात कर सेवाधाम के सेवांगन में नीम का पौधारोपण किया। इस अवसर पर इन्दौर की मंदबुद्धि महिला जिसे रात्रि में सड़क पर भटकते देख थाना प्रभारी थाना भैरवगढ़ की अनुशंसा पर संस्थापक सुधीर भाई के प्रवास पर होने पर स्वीकृति पश्चात प्रवेश देने के बाद उसके परिवार की जानकारी प्राप्त कर थाना भैरवगढ़ एवं थाना अन्नपूर्णा के समन्वय से मंदबुद्धि रिमझिम को परिवार में पुनर्वास किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा मंगल, तिलक, माला एवं मिष्ठान्न खिलाकर हंसी-खुशी परिवार में पुनर्वास किया गया