सेवाधाम के उर्जा केन्द्र अंकित के 33वें पुण्य स्मरण पर प्रार्थना के साथ पुष्पांजलि प्रदान…
सेवाधाम और सुधीर भाई सच में गांधी-विनोबा के कार्य को आगे बढ़ा रहे है।
[/et_pb_testimonial][et_pb_text _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″]‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम के परोक्ष समाजसेवी मास्टर अंकित गोयल के 39वें जयन्ती पर्व पर 39 दिवसीय 32वें वर्षा मंगल महोत्सव ‘‘अंकितग्राम वर्षा मंगल राष्ट्रोत्सव’’ पर 21000 किलोमीटर की पैदल शांति यात्रा एवं भारत के 22 राज्यों में गांधीजी की शांति यात्रा का अलख जगाने वाले विश्वमित्र योगेश पहंुचे। सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि विश्वमित्र योगेश ने अपना सम्पूर्ण जीवन गांधी-विनोबा को अर्पण कर दिया एवं उन्होंने अपने घर को ‘‘रवि कुसुम आश्रम’’ बना दिया जहां गांधी-विनोबा के विचारों पर सेमिनार, स्वाध्याय और लेक्चर होते है। उन्होंने श्रीलंका, दक्षिण अफ्रिका, इरान, यूएई, अरमेनिया, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, मम्यांर, मालदीव, चीन और पाकिस्तान आदि देशों में शांति यात्रा की।
यहां यह उल्लेखनीय है कि पदयात्रा में वह जेब में कोई भी रूपया लेकर नही चलते जनता का सहयोग उन्हें हर जगह मिलता रहता है। उन्होंने दुनिया में 165 जगहों में स्थापित पिस पोल भारत में अपने यहां बनाया है जो भारत की अखण्डता और शांति का सूचक है। सुधीर भाई ने आश्रम का अवलोकन कराकर विभिन्न प्रकल्पों में निवासरत बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उन्होंने कहा कि गांधी विनोबा के विचारों को धरातल पर यहां सेवाधाम आश्रम में देखा जा सकता है मैं सुधीर भाई के कार्यो से प्रभावित हूं और यह आश्रम बापू के कार्यों को आगे बड़ा रहा है।
[/et_pb_text][/et_pb_column][/et_pb_row][et_pb_row _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_code _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]