‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदीजी के संसदीय क्षैत्र वाराणसी एवं विगत दिनों प्रधानमंत्रीजी के वरदहस्तों पीएम एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा धर्मपत्नी सोहानी महर्षि एवं इन्दौर के समाजसेवी अमित जोशी के साथ पहुंचे। अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने आश्रम की सम्पूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए सम्पूर्ण आश्रम का भ्रमण कर यहां निवासरत बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्ग स्त्री-पुरूषों से आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर अंकितग्राम राष्ट्रोत्सव अंतर्गत सेवाधाम आश्रम के परोक्ष समाजसेवी मास्टर अंकित गोयल के 39वें जयंती पर्व पर 39 दिवसीय 32वें वर्षा मंगल महोत्सव के पूर्व दिवस सेवाधाम के सेवांगन में पौधा रोपण कर सम्राट विक्रमादित्य राष्ट्रीय कर्मयोगी सम्मान से रमेश भइया, संस्थापक विनोबा सेवा आश्रम, शाहजहांपुर, सुधीर भाई गोयल, जमनानाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती विमला बहन, श्रीमती कांता भाभी, गोरी गोयल, राजकुमार अग्रवाल, जलगांव द्वारा सम्मानित किया गया।

श्री शर्मा ने उद्बोधन में कहा कि -भगवान का यही वचन है कि इंसान – इंसान की सेवा करे यही सच्ची सेवा और पूजा है। सुधीर भाई के माध्यम से यह मानवीय सेवा का कार्य किया जा रहा है वह अनुकरणीय है। मैं समाज से अपील करता हूं कि यदि समाज के सभी लोग सेवा करने लगे तो किसी पीड़ित को समाज से तिरस्कृत होने का मौका ही नही मिले। समाज में आज ऐसे आश्रमों की आवश्यकता है सुधीर भाई की प्रेरणा से हमारा भी प्रयास होगा कि यहां और ज्यादा सुविधाऐं विकसित हो सके, हम भाईजी को आमंत्रित करते है कि वाराणसी में ऐसी कोई संस्था खुल सके ऐसा हमारा प्रयास रहेगा। इस अवसर पर प्रतिमा बहन, शाहजहांपुर, अल्पना रायजादा, गाजियाबाद, सीमा सिंह, हरदोई, निर्मला बहन, फरूखाबाद सहित देशभर से नंदिनी लोकमित्र राष्ट्रीय सम्मेलन में पधारे अतिथिगण उपस्थित रहे।