इस अवसर पर गौशाला में सेवा पर निर्भर गौमाता एवं बछड़े को अपनाया।

‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम के संस्थापक सुधीर भाई ’’भाईजी’’ एवं श्रीमती कांता ‘‘भाभीजी’’ की 40वीं वर्षगांठ एवं दो दिवसीय गुरू पूर्णिमा कार्यक्रमों के अंतर्गत सम्पूर्ण आश्रम परिवार में बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्ग स्त्री-पुरूषों के साथ उज्जैन स्थित कुष्ठधाम हामूखेड़ी हेतु भी विशेष भोजन का आयोजन किया गया। सुधीर भाई ने अच्छी वर्षा के लिए परम आराध्यदेव सद्गुरू रणछोड़दासजी महाराज का अशीष एवम् स्तुति के साथ समाज के अंतिम वर्ग की सेवा-सुश्रुषा और परोपकारी कार्य करने का संकल्प दोहराया, गुरूदेव के समक्ष सत्य और नीति मार्ग पर चलने का आशीर्वाद लिया। सुधीर भाई एवं कांता भाभी ने बच्चों, युवाओं को विशेष भोजन परोसा एवं बुजुर्गो से आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर सुधीर भाई ने सेवाधाम गौशाला में ग्राम बड़वई निवासी भुवानजी जो अपने परिवार में गाय एवं बछड़े का पालन-पौषण नही कर पा रहे थे को अपनाया।