अंकितग्राम रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ योग एवं नेचरोपेथ (आर्यन) द्वारा विशेष बच्चों ने एडवांस योग का प्रदर्शन किया।  

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अंकितग्राम रिसर्च इंस्टीट्यूट आॅफ योग एवं नेचरोपेथ प्रकल्प संस्थापक सुधीर भाई गोयल के नेतृत्व में दिव्यांग बच्चों, वृद्धों एवं युवा स्त्री पुरूषों द्वारा एडवांस योग कर एक साथ योगाभ्यास किया। प्रातःकाल सत्यवती महिला प्रकल्प में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सुधीर भाई ने योग के बारे में बताया कि आज सम्पूर्ण विश्व योग दिवस मना रहा है, हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी अमेरिका में, एस.व्यासा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रसिद्ध योगाचार्य डाॅ. एच.आर. नागेन्द्र विदेश में एवं हमारे राष्ट्र के अन्य योग प्रशिक्षक देश-विदेश में योग से स्वस्थता का संदेश दे रहे है। विश्ववंद्य योग गुरू बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण अनुलोम विलोम, प्राणायाम एवं भ्रामरी आदि योगों का महत्व निरन्तर प्रसारित कर सम्पूर्ण विश्व में अलख जगा रहे है, इस महान यज्ञ में अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम भी निरन्तर अपनी आहूति प्रदान करते हुए इस ग्लोबलाईजेशन की दुनिया में जन-जन को योग करने का संदेश दे रहा है, योग से हमारा तन स्वस्थ तो मन स्वस्थ रहेगा एवं ‘‘योग भगाए रोग’’ का नारा दे रहा है लेकिन तन और मन की शुद्धि के लिए धन की शुद्धि का योग आवश्यक है इससे ही आंतरिक प्रसन्नता और संतोष की प्राप्ति होगी जो योग जीवन में महत्व रखती है अन्यथा योग की निरर्थकता होगी।

विशेष बच्चों का एडवांस योग देख सभी मंत्रमुग्ध हो उठे। 

अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम द्वारा संचालित आर्यन में सुधीर भाई एवं श्रीमती कांता भाभी के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त श्रीरामकृष्ण बालगृह एवं माँ शारदा बालिकागृह के विशेष बच्चों ने जब एडवांस योग का प्रदर्शन किया तब सम्पूर्ण हाॅल योगामय हो उठा। सभी योग की अलग अलग मुद्राए देख अचंभित हो उठे, यहां यह खास बात है कि उक्त ग्रुपों में सामान्य के साथ दिव्यांग, मंदबुद्धि एवं मूकबधिर श्रेणी के विशेष बच्चे सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विशेष रूप से कानपुर से श्रीमती बीना अग्रवाल, लखनउ से दिपक सिंघानिया, श्रीमती ममता सिंघानिया, आराध्या, सौभाग्य, मीना जायसवाल, एआरटी सेंटर, उज्जैन एवं डाॅ. अल्फी खान आदि उपस्थित रहें