‘अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन में भगवान की ऐसी कृपा होगी यह कल्पना नही थी वरन…
‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्ष मेरा जीवन – जीवन रक्षा अभियान की शुरूआत मास्टर अंकित गोयल द्वारा लगाए गई त्रिवेणी पीपल, नीम एवं बड़ के वृक्ष पर सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई भाईजी, श्रीमती कांता भाभी, श्री अरविन्दोे इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल सांइसेस इन्दौर के चिकित्सक दल एवं माँ शारदा बालिकागृह की बालिकाओं द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर की। इस अवसर पर सुधीर भाई ने सभी को शपथ दिलाई की हमारा वृक्ष ही हमारा जीवन का आधार है वृक्षों की रक्षा हम सब मिलकर करेंगे और वृक्ष मेरा जीवन-जीवन रक्षा अभियान के तहत प्रत्येक घरों एवं रास्तो पर नीम का पौधा अवश्य लगाए। हमें वृक्षों के जीवन को संरक्षित करना होगा तभी मानव जाति का कल्याण है, यह हम सब ने कोरोना काल में देखा और महसूस किया है, वृक्षों की महिमा अपरम्पार है। हम हर-घर नीम लगाए, सुधीर भाई ने जनमानस से अपील की है कि वह टीन के डिब्बो में या उर्पयुक्त स्थान पर घरों में नीम का पौधा अवश्य लगाए जिससे प्रचुर मात्रा में आक्सीजन मिलती रहे
[/et_pb_text][/et_pb_column][/et_pb_row][et_pb_row _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default”][et_pb_column _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” type=”4_4″][et_pb_video src=”https://youtu.be/C0gHT9nC7C0″ _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ sticky_enabled=”0″][/et_pb_video][/et_pb_column][/et_pb_row][et_pb_row _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_code _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]