[et_pb_section fb_built=”1″ _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” custom_margin=”0px||||false|false” custom_padding=”0px||||false|false” global_colors_info=”{}”][et_pb_row _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_text _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″]

गंभीर डेम की जलग्रहण क्षमता बढ़ाने के लिये 27 मई से गहरीकरण अभियान शुरू होगा
1 कि.मी. दूर अपस्ट्रीम में गहरीकरण का कार्य होगा, कल अंबोदिया में सुबह 10 बजे होगा शुभारम्भ।

‘अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम के सुधीर भाई की पहल पर गंभीर डेम की जलग्रहण क्षमता बढ़ाने के लिये 27 मई से जन-सहभागिता से गहरीकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है। बांध के गहरीकरण हेतु एक किलो मीटर दूर अपस्ट्रीम एरिया में इंटेल वेल की तरफ और सामने के तटीय क्षेत्र बड़नगर तहसील की ओर गहरीकरण हेतु स्थान चिन्हित किये गये हैं। 27 मई को प्रातः 10 बजे से अंबोदिया में गहरीकरण की शुरूआत समारोह पूर्वक की जायेगी। गहरीकरण अभियान की तैयारियों को लेकर आज कलेक्टर सभाकक्ष में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, पार्षद श्री रजत मेहता, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, ‘अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीरभाई गोयल एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में निर्देश दिये गये कि गहरीकरण की कार्यवाही से बांध की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं होना चाहिये, बांध की सुरक्षा सर्वोपरि है। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री कमल कुवाल को अपने विभाग के उपयंत्री की ड्यूटी प्रत्येक गहरीकरण स्पॉट पर लगाने के निर्देश दिये हैं साथ ही निर्देशित किया गया है कि जिन चिन्हित क्षेत्रों में गहरीकरण हो रहा है, उससे लगे गांव के लोग ही मिट्टी ले जायें, यह सुनिश्चित किया जाये। इसके लिये मिट्टी ले जाने वालों की रजिस्टर में इंट्री की जायेगी और उन्हें पर्ची प्रदान की जायेगी। बैठक में निर्देश दिये गये कि चिन्हित स्थानों से ही मिट्टी निकाली जाये। गहरीकरण के कार्य में नेशनल हाईवे अथोरिटी एवं अन्य संस्थाओं की मदद ली जायेगी। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिप्रा नदी के कैचमेंट क्षेत्र में स्थित तालाबों के गहरीकरण का कार्य भी हाथ में लिया जाये।

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बैठक में सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में तालाब के गहरीकरण की यदि कोई अनुमति मांगता है तो उसे तुरन्त दी जाये। बैठक में सेवाधाम के श्री सुधीरभाई गोयल ने घोषणा की कि गहरीकरण के लिये चिन्हित विभिन्न स्थानों पर उनकी संस्था द्वारा गहरीकरण के लिये आने वाले वॉलेंटियर्स के लिये आगामी 15 दिनों तक भोजन, टेन्ट, स्वल्पाहार, पेयजल की व्यवस्था निःशुल्क की जायेगी। बैठक में बड़नगर एसडीएम श्री आकाश सिंह, उज्जैन एसडीएम श्री राकेश शर्मा, श्रीमती कल्याण पाण्डे, सुश्री कृतिका भीमावद, घट्टिया एसडीएम श्री धीरेन्द्र पाराशर, उज्जैन जनपद सीईओ श्रीमती हेमलता मण्डलोई, बड़नगर सीईओ श्री प्रदीप पाल, घट्टिया सीईओ श्रीमती विष्णुकान्ता गुप्ता, पीएचई के ईई श्री घनश्याम उपाध्याय, आरईएस के श्री सुनील शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

सुधीर भाई ने कहा कि हम अनेक वर्षों से गंभीर गहरीकरण हेतु प्रयासरत रहे है। सेवाधाम की पहल पर मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहानजी द्वारा वर्ष 2009 में उनके नेतृत्व में गंभीर गहरीकरण कार्य हुआ था। इसी क्रम में पूर्व वर्षों में गहरीकरण कार्य प्रारम्भ किया गया किन्तु वर्षा ऋतु नजदिक होने के कारण कार्य पूर्ण नही हो सका किन्तु इस वर्ष सेवाधाम की पहल पर माननीय श्री कुमार पुरूषोत्तम कलेक्टर उज्जैन ने तत्काल पेयजल समस्या के निदान हेतु गंभीर गहरीकरण अभियान को प्रारंभ किया है। इससे आने वाले समय में पेयजल की समस्या का निदान हो पाएगा।

[/et_pb_text][/et_pb_column][/et_pb_row][et_pb_row _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_code _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं

Events & Functions

अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम ने इन्दौर कलेक्टर की अनुशंसा पर युगपुरूष धाम के 86 दिव्यांग-बहु दिव्यांग…