‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन में अरूणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति द्वारा सत्यवती महिला प्रकल्प में निवासरत महिलाओं के स्वास्थ को दृष्टिगत रखते हुए एचआईवी, हेपेटाईटिस बी एवं सी के टेस्ट कर स्वास्थ परीक्षण भी किया। सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ‘‘भाईजी’’ ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना अंतर्गत पोग्राम मैनेजर श्रीमती चांदनी लोवन्सी के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा कुल 63 महिलाओं के एचआईवी टेस्ट के साथ हेपेटाईटिस बी एवं सी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर सहयोगी के रूप में नदिश ग्यानी, वर्षा सवालखे, भानुप्रिया, मंजू चैहान, डाॅ. मनीष सांवले, अभिषेक गिरी लैब टेक्निशियन, शासकीय जिला चिकित्सालय, उज्जैन ने सहयोग प्रदत्त किया। स्वास्थ परीक्षण की शुरूआत सुधीर भाई ‘‘भाईजी’’ के परीक्षण से हुई, स्वास्थ परीक्षण की सम्पूर्ण व्यवस्था मोनिका दीदी ने की