सेवाधाम के उर्जा केन्द्र अंकित के 33वें पुण्य स्मरण पर प्रार्थना के साथ पुष्पांजलि प्रदान…
[/et_pb_text][/et_pb_column][/et_pb_row][et_pb_row _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_code _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]उज्जैन जिले के घट्टिया तहसील अनुविभागीय अधिकारी श्री धिरेन्द्र पाराशर ‘अंकित ग्राम‘ सेवाधाम आश्रम पहुंचे एवं यहां की व्यवस्थाओं को देखा, बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया एवं बच्चो को स्नेह किया। आश्रम में 22 वर्षों से अधिक समय से निवासरत मुम्बई निवासी आशा परदेशी से मुलाकात कर काफी प्रभावित हुए। सद्गुरू स्मार्ट क्लास में कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र के बच्चों से मुलाकात कर सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ‘‘भाईजी’’ द्वारा आश्रम का अवलोकन कराया। श्री अरविन्दों इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल हाॅस्पिटल के नियमित आने वाले चिकित्सक दल, फिजियोथैरेपी और दन्त चिकित्सकों के साथ अंकितग्राम रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ योगा एण्ड नेचरौपेथी (आर्यन) द्वारा किए जा योग इंस्ट्रक्टर कोर्स (YIC) के विद्यार्थियों से मुलाकात कर जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कोर्स के विद्यार्थी उदय द्वारा एडवांस योगासन का प्रदर्शन भी किया जिसे काफी सराहा, नेचरोपैथ डायरेक्टर डाॅ. मनीष शर्मा ने केन्द्र की जानकारी प्रदत्त की। सेवाधाम के विविध प्रकल्पों के साथ हस्तशिल्प और गौशाला का अवलोकन भी किया।
श्री पाराशर ने आश्रम में मानवीयता एवं आत्मीयता के साथ की जा रही सेवाओं को सराहा। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा इतने सारे मानसिक रोगियों के उपचार और फिजिकली चेलेंज्ड बच्चों के उपचार किए जा रहे है, एक अच्छे वातावरण में उनको स्वस्थ करने का प्रयास किया जा रहा है, निःसंदेह सेवधाम का कार्य अनुकरणीय है। आश्रम की परम्परानुसार मंगल तिलक, माला एवं सेवाधाम के आराध्य सद्गुरू रणछोड़दासजी महाराज की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।