विश्व परिवार दिवस पर 35 वर्षों से गंभीर बांध के समीप उज्जयिनी के पश्चिम द्वारा पर स्थित ‘अंकितग्राम’ सेवाधाम आश्रम परिवार के संस्थापक सुधीर भाई ‘‘भाईजी’’ के नेतृत्व में 700 सदस्यीय परिवार के प्रतिनिधी के रूप में 11 सदस्यीय दल ने प्रशासनिक भवन पहुंचकर उज्जैन जिले के मुखिया कुमार पुरूषोत्तम का मालवी पगड़ी, माला, अंगवस्त्र पहनाकर सेवा अभिनन्नदन पत्र के साथ सम्मान किया। यह सम्मान पुरूषोत्तमजी द्वारा किए गए अभूतपूर्व एवं उल्लेखनीय सेवा कार्यों को देखते हुए जिले के मुखिया के रूप में किया गया जो जिले के प्रत्येक नागरिक का ख्याल उसके मुखिया के रूप में रखते है।

 इस अवसर पर कलेक्टर पुरूषोत्तम ने सेवाधाम की वृद्धा एवं नन्हे मुन्हे बच्चे को दुपट्टा ओढ़ाया एवं आश्रम के प्रथम सेवक मानव सेवी सुधीर भाई ‘‘भाईजी’’ का अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अस्थिबाधित सनी एवं नन्हे बालक छोटू ने अपने अंदाज में गीत सुनाए एवं कलेक्टर ने उनका हौंसला बढ़ाया एवं आश्रम आने का आमंत्रण स्वीकार किया।