सेवाधाम का कार्य अकल्पनीय है। 

– प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डे

 

‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डे पहुँच एवं यहां हो रही मानव सेवा को देखा। सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने बताया कि प्रो. पाण्डे विगत अनेक वर्षों से सेवाधाम से जुड़े है एवं उन्होंने सेवाधाम में विभिन्न प्रकल्पों में निवासरत बच्चों, युवाओं एवं बुजूर्ग स्त्री-पुरूषों से आत्मीय मुलाकात की। विशेष रूप से सद्गुरू दन्त चिकित्सालय एवं ‘अंकितग्राम रिसर्च इंस्टीट्यूट आॅफ योगा एण्ड नेचरोपेथी (आर्यन) द्वारा संचालित प्रथम ल्प्ब् कोर्स के विद्यार्थियों से बातचीत की। प्रो. पाण्डे ने कहा कि सेवाधाम को मैं अनेक वर्षों से जानता हूं, सुधीर भाई जो मानव सेवा का कार्य कर रहे है वह अकल्पनीय है। मैंने सम्पूर्ण आश्रम का अवलोकन कर पाया कि यहां प्रेम की निःस्वार्थ धारा बह रही है। इस अवसर पर आर्यन प्रकल्प के योगा डायरेक्टर प्रो. रामानी रंजन पाणिग्रहि एवं नैचरोपेथ डायरेक्टर डाॅ. मनीष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।