सेवाधाम में सरकार के अनुदान के बिना सेवा का दुष्कर कार्य हो रहा है सेवा…
[et_pb_section fb_built=”1″ _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” custom_margin=”0px||||false|false” custom_padding=”0px||||false|false” global_colors_info=”{}”][et_pb_row _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_text _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″]
सिंचाई पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ कार्यवाही हो।
सिल्ट के कारण बांध की 75 प्रतिशत क्षमता का भी जल संग्रहण नही हो पा रहा है।
-सुधीर भाई
उज्जैन नगर के लिए नियमित जल प्रदाय हेतु गंभीर बांध ही मुख्य स्त्रोत है, 1992 से लगातार बांध के संग्रहण क्षेत्र में सिल्ट जमा होने के साथ सिंचाई पर प्रतिबंध के बाद भी पानी की बड़ी मात्रा में चोरी हो रही है। बांध के समीपस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं कहीं 1000 फीट से भी ज्यादा पाईपलाईने सिचांई हेतु डाली गई है। प्रतिवर्ष कई सिचांई पम्प जब्त किए जाते है फिर भी सिंचाई लगातार आज भी चालू है जिन खेतों में जल स्त्रोत नही है उनमें फसलें लहलहा रही है इस हेतु सख्त कानून बनाकर दण्डात्मक कार्यवाही आवश्यक है। उक्त जानकारी देते हुए गंभीर बांध के समीप स्थित ग्राम अम्बोदिया और बड़वई के कृषक एवं समाजसेवी सुधीर भाई ने बताया कि गंभीर बांध के गहरीकरण से ही पेयजल समस्याओं का समाधान होगा, यह गहरीकरण कार्य निरन्तर प्रत्येक वर्ष चलना चाहिए, इस संदर्भ में सुधीर भाई द्वारा 6 मार्च 2023 को उज्जैन कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम से व्यक्तिगत मुलाकात कर सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराया और यह भी बताया कि उनके निवेदन पर तत्कालिन जिला कलेक्टर्स द्वारा इस संदर्भ में सकारात्मक कार्यवाही की गई फलस्वरूप विगत वर्षों में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंहजी चैहान ने 10 वर्ष पूर्व बांध के गहरीकरण की शुरूआत बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर के समीप की थी, दो वर्ष पूर्व भी गहरीकरण कार्य प्रारम्भ हुआ किन्तु वर्षा ऋतु समीप होने से रूकावट पैदा हुई।
आपने बताया कि गंभीर बांध की जल संग्रहण क्षमता 2250 मिलियन क्यूबिक फीट (एमसीएफटी) से घटकर 1500 भी नही है। अतः गहरीकरण कार्य गंभीर बांध के जल संग्रहण क्षैत्र में विविध स्थानों पर एक साथ तत्काल प्रारंभ होने से वर्षा ऋतु के पूर्व संग्रहण की क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगा और उज्जैन की जनता को समय पर नियमित जल प्रदाय में कभी बाधा नही आएगी।
सुधीर भाई ने महापौर नगर निगम, जिला पंचायत, जनपद पंचायतों, समाजसेवियों, सरपंचों, कांट्रेक्टर्स और उद्योगपतियों के सहयोग एवं श्रमदान से इस पुनित कार्य को अविलम्ब प्रारम्भ करने हेतु जिला कलेक्टर से अपील की है। आपने पूर्ववत् अपने और अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम के सहयोग, श्रमदान और संसाधन उपलब्ध कराने हेतु भी आश्वस्त किया है।
[/et_pb_text][/et_pb_column][/et_pb_row][et_pb_row _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_code _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]