‘अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के योग शिक्षक पद्मश्री डाॅ. एच.आर. नागेन्द्र…
‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में देर रात्रि 12.30 बजे मानसिक रूप से विक्षिप्त 40 वर्षीय महिला को मानवीय आधार पर अपनाया। सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि कसरावद जिला खरगोन में विगत कुछ दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त 40 वर्षीय अज्ञात महिला को देखा जा रहा था एवं पुलिस विभाग द्वारा रेस्क्यू किया किन्तु जिले में कोई संस्थान ना होने के कारण श्री अग्रिम कुमार (आईएएस) एसडीएम जिला खरगोन की अनुशंसा पर आश्रय हेतु भेजा गया। उक्त महिला से बातचीत में पता चला की वह हिन्दी या अंग्रेजी नही जानती है उसकी भाषा से वह साउथ इण्डियन होना पाया गया। वह अपने बारे में कुछ भी बता पाने में असमर्थ है। आश्रम में प्रवेश पश्चात उसकी दिनचर्या बनाई जाकर विशेष प्रशिक्षित अनुवादक एवं काउंसलर से काउंसलिंग कर उसके पुनर्वास का प्रयास किया जावेगा।
[/et_pb_text][/et_pb_column][/et_pb_row][et_pb_row _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_code _builder_version=”4.20.4″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]