सेवाधाम के उर्जा केन्द्र अंकित के 33वें पुण्य स्मरण पर प्रार्थना के साथ पुष्पांजलि प्रदान…
अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था अग्रवाल परिषद इन्दौर के सदस्यों ने ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम पहुंचकर आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ‘‘भाईजी’’ द्वारा किए जा रहे मानवीय सेवा कार्यों का अवलोकन कर यहां निवासरत 700 + बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों से आत्मीय मुलाकात कर नारायण सेवा का लाभ लिया।
परिषद के समन्वयक अनिल गोयल की प्रेरणा से अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल के नेतृत्व में सदस्यों ने सुधीर भाई के साथ सम्पूर्ण आश्रम का अवलोकन किया।
परिषद के रितेश बंसल, राजेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, राजेश नागौरी मनीष खजांची, मातृशक्ति की ओर से श्रीमती कृष्णा अग्रवाल, श्रीमती मधु गोयल, श्रीमती वंदना नागौरी का आश्रम परम्परानुसार सुधीर भाई ने स्वागत कर मंगल तिलक किया।
इस अवसर पर अग्रवाल परिषद् इन्दौर द्वारा 51 हजार रूपये की राशि का चेक सेवाधाम के सेवा कार्योें हेतु प्रदत्त कर अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार सेवा कार्य करने हेतु हम दृढ़ संकल्पित है।
[/et_pb_text][/et_pb_column][/et_pb_row][et_pb_row _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_code _builder_version=”4.20.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.20.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.20.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]