सेवाधाम के उर्जा केन्द्र अंकित के 33वें पुण्य स्मरण पर प्रार्थना के साथ पुष्पांजलि प्रदान…
‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन में इन्दौर आईपीएस अकेदमी के सामाजिक कार्य विभाग की प्रमुख नेहा शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के 30 से अधिक बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण कर सेवाधाम में हो रही मानव सेवा को जाना और समझा।
सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई द्वारा की जा रही सेवाओं पर चर्चा की एवं उनके अनुभव सांझा किये। इस अवसर पर सुधीर भाई ने अपने मन को संयमित करने और एकाग्रता लाने के लिए सभी बच्चों को योग और उसके महत्व को समझाया। यहाँ निवासरत बच्चों, युवाओं एवं बुजूर्गों से आत्मीय मुलाकात कर नारायण सेवा की।
इस अवसर पर सत्यमित्र आडिटोरियम में प्रो. रमनी रंजन पाणिग्राही डायरेक्टर ‘‘अंकित ग्राम रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ़ योगा एण्ड नेचरोपेथी (आर्यन) ने योगा एवं स्ट्रेस मेनेजमेंट पर लेक्चर प्रदान किया। उन्होंने यह बताया कि योगा ही एक ऐसी औषधी है जो आपके शरीर के साथ मन को भी स्वस्थ रखती है। आईपीएस अकेदमी के बच्चों ने एकत्र की गई दैनिक उपयोगी वस्तुऐं भी प्रदान की।
[/et_pb_text][/et_pb_column][/et_pb_row][et_pb_row _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_code _builder_version=”4.19.5″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.19.5″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]