[et_pb_section fb_built=”1″ _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” custom_margin=”0px||||false|false” custom_padding=”0px||||false|false” global_colors_info=”{}”][et_pb_row _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_text _builder_version=”4.19.5″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″]

यह सम्मान हमारा नही अपितु समस्त दिव्यांगजनों एवं बहु दिव्यांगों और उन बेघर बेहसहारा लोगों का है जिनकी सेवा का अवसर हमें प्राप्त हुआ। हम भविष्य में भी ओर अधिक क्षमता से मानवता की सेवा का कार्य करने रहेंगें।

– सुधीर भाई गोयल ‘‘भाईजी’’ एवं श्रीमती कांता भाभी। 

[/et_pb_text][et_pb_text _builder_version=”4.19.5″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″]

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर उज्जैन-इन्दौर गणतंत्र दिवस समारोह में सुधीर भाई ‘‘भाईजी’’ एवं श्रीमती कांता भाभी को मानवीय सेवाओं हेतु सम्मानित किया। उज्जैन में दशहरा मैदान पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में उज्जैन जिले में 52 वर्षों से पीड़ितजनों की निःस्वार्थ सेवाओं हेतु सुधीर भाई ‘‘भाईजी’’ एवं विशेष बच्चों द्वारा संचालित बालगृह की संचालिका श्रीमती कांता भाभी को विशेष बच्चों के संरक्षण एवं वर्ष 2022 में जिले में सराहनीय कार्य करने हेतु सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव, उज्जैन जिलाधीश श्री आशीष सिंह, एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल सहित अनेक गणमान्यजनों की उपस्थिति में प्रदान किया।

इसी प्रकार इन्दौर जिले से भेजे जाने वाले निराश्रित, दिव्यांग, बहु दिव्यांग, मनोरोगी, कैंसर, टीबी, और संक्रमण के रोगों से ग्रसित निराश्रितों की देखभाल एवं जीवन पर्यन्त सरंक्षण प्रदान करने हेतु सुधीर भाई ‘‘भाईजी’’ को इन्दौर जिला प्रशासन द्वारा नेहरू स्टेडियम में सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान पत्र ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम की अन्तर्राष्ट्रीय समन्वयक गोरी दीदी एवं राष्ट्रीय समन्वयक मोनिका दीदी ने जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, इन्दौर जिलाधीश डाॅ. इलैयाराजा टी. और पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र एवं विशिष्टजनों की उपस्थिति में ग्रहण किया।

सुधीर भाई और कांता भाभी ने कहा कि यह सम्मान हमारा नही अपितु समस्त दिव्यांगजनों एवं बहु दिव्यांगों और उन बेघर बेहसहारा लोगों का है जिनकी सेवा का अवसर हमें प्राप्त हुआ। हम भविष्य में भी ओर अधिक क्षमता से मानवता की सेवा का कार्य करने रहेंगें।  

[/et_pb_text][/et_pb_column][/et_pb_row][et_pb_row _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_code _builder_version=”4.19.5″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं