‘अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन में भगवान की ऐसी कृपा होगी यह कल्पना नही थी वरन…
सेवाधाम के दिव्यांग-विशेष बच्चों द्वारा किए गए प्रदर्शन देख उनका बढ़ाया हौसला।
‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन में विश्व विकलांग दिवस पर आयोजित पाँच दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत दिव्यांगजन मित्र मिलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि घट्टिया विधानसभा विधायक श्री रामलाल मालवीय पधारेे।
आश्रम के मुख्य द्वारा पर सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ‘‘भाईजी’’ के साथ दिव्यांग नन्हे-मुन्हे बच्चों ने स्वागत किया जिसके उपरान्त अर्पण कुटीर स्थित सद्गुरू स्वाध्याय मंदिर में स्वामी श्री रणछोड़दासजी महाराज के चित्र के समक्ष श्री मालवीय ने विकास दीप प्रज्वलित किया।
सेवाधाम में निवासरत दिव्यांग-विशेष बच्चों द्वारा किए गए विशेष मलखम्ब प्रदर्शन की सराहना करते हुए श्री मालवीय ने दिव्यांगजनों का हौसला बढ़ाया और ‘‘भाईजी‘‘ के साथ आश्रम में निवासरत दिव्यांगजनों से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें विशेष व्यंजन परोसे। इस अवसर पर दिव्यांगजनों हेतु दिव्य प्रसादम् का आयोजन किया गया जिसमें इडली, वड़ा-सांभर, बे्रड पकोड़े, वड़ा पाव, फ्राईड राईस, नूडल्स, पास्ता, मन्च्यूरियन, कार्न चाट और मिष्ठान्न बने।
आश्रम में निवासरत अनेक प्रतिभाओं का परिचय प्राप्त कर उन्हें उपहार भेंट किए। श्री मालवीय ने कहा कि मैं पूर्व में भी सेवाधाम आ चुका हूं किन्तु जब भी यहां आता हूं कुछ नया देखने को मिलता है, मुझसे जो भी कुछ मदद होगी मैं अवश्य ही करूंगा।
इस अवसर पर सिलोदारावल सरपंच अशोक जाट, ग्राम सारोला सरपंच शिव पटेल, अम्बोदिया पूर्व सरपंच ईश्वर पटेल, अशोक पटेल, सिंगावदा आदि उपस्थित रहे।
[/et_pb_text][et_pb_video src=”https://youtu.be/C7GomVHYv1c” _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” theme_builder_area=”post_content” hover_enabled=”0″ sticky_enabled=”0″][/et_pb_video][et_pb_code _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” theme_builder_area=”post_content” hover_enabled=”0″ sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][et_pb_text _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” theme_builder_area=”post_content” hover_enabled=”0″ sticky_enabled=”0″]‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में श्री रामलाल मालवीय विधायक ने आश्रम भ्रमण के दौरान सनी का गाना भी सुना जो 15 वर्ष पूर्व बचपन में माता पिता विहीन हो मरने की चाह से ट्रेन के नीचे आ गया था और उसका एक पैर आधा काट गया था। तब सुधीर भाई उसे सेवाधाम आश्रम लेकर आए थे और जीवन जीने की प्रेरणा दी।
आज सनी अनेक सांस्कृतिक मंचों पर अपनी आवाज से समस्त श्रोताओं का मन लुभा चुका है और अनेक स्टेज कार्यक्रम कर चुका है।
सेवाधाम में ही सनी का निकाह हुआ और आज वह एक बालक का पिता बन सेवाधाम की लाण्ड्री युनिट सम्हालता है।
[/et_pb_text][et_pb_code _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” theme_builder_area=”post_content” hover_enabled=”0″ sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]