सुधीर भाई गोयल ‘‘भाईजी’’ को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सौपेंगे 35 से अधिक दिव्यांग और बुजुर्ग

‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन महाराष्ट्र के नागपुर की
विविध संस्थाओं में निवासरत बच्चों एवं वृद्धाओं की सेवा करेगा
– सुधीर भाई गोयल

‘अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ‘भाईजी’ को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री देेवेन्द्र फडणवीस जी आज श्री श्रद्धानंद अनाथालय, नागपुर की संस्था द्वारा आयोजित भव्य समारोह में नागपुर की विविध संस्थाओं में निवसारत 35 से अधिक दिव्यांग, बहु दिव्यांग बालक बालिकाओं और बुजुर्गों को सेवा हेतु सौंप रहे है। इस अवसर पर देश विदेश में आई टी के क्षैत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले सेवाधाम डेव्हलपमेंट कांउसिंल के प्रेसिडेंट डाॅ. ऋषि भटनागर, नईदिल्ली भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

सेवाधाम आश्रम संस्थापक सधीर भाई गोयल ने नागपुर प्रस्थान करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के विभिन्न अंचलों के दिव्यांगजनों की सेवा विगत अनेक वर्षों से सेवाधाम कर रहा है। इसी क्रम में श्री श्रद्धानंद अनाथालय नागपुर के दिव्यांग-बहु दिव्यांग बच्चों सहित शासकीय प्रियदर्शनी महिला वसतीगृह, शासकीय मान्यता प्राप्त बालिकागृह, शासकीय सरस्वती महिला वस्तीगृह एवं शासकीय महिला भिक्षेकारी स्वीकार केन्द्र, नागपुर की संस्थाओं में निवासरत 35 से अधिक महिलाओं और बुजुर्गो को स्वीकार कर रहा है।

Source: Local Newspaper, Ujjain

Posted in
Media Coverage

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं

Post a comment

Your email address will not be published.