झालावाड़ में श्री विद्या देवी योगेन्द्र शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट व सद्गुरू सेवा संस्थान द्वारा आयोजित निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य एवं नेत्र चिकित्सा परामर्श जांच शिविर में क्षेत्र की 25 से ज्यादा संस्थाओं पदाधिकारियों की उपस्थिति में अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल को पीड़ित मानवता की सेवा हेतु युवाचार्य गोस्वामी शरणम कुमारजी महोदय, बड़ौदा, संस्थाध्यक्ष राजपाल शर्मा, सचिव मनोज शर्मा संयोजक राघवेन्द्र शर्मा द्वारा भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह में कलेक्टर श्री अजय सिंह राठौर, पूर्व विधायक अनिल जैन, वैदिक ज्योतिषी श्री हेमन्त कासट सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठजन एवं समाजसेवी उपस्थित थे। इस अवसर पर सुधीर भाई ने कहा कि सद्गुरू भगवान ने बताया है कि जहां इंसान के रूप में भगवान की सेवा होती है वही स्थान सच्चा मंदिर-देवालय और तीर्थ होता है।

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं

Events & Functions

शाजापुर जिले के जामनेर में कथावाचक पंडित श्रीराम शर्मा श्री केशरीनन्दन धाम, बड़वई के सान्निध्य…

Events & Functions

अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम में महावीर जयन्ती के उपलक्ष में भव्य दर्शनीय महावीर प्रतिमा पर पुष्प…

Events & Functions

महावीर स्वामी की करुणा, दया, प्रेम,अहिंसा और मानवता की सेवा का जीवंत तीर्थ है ‘अंकितग्राम’…