
सेवाधाम संवेदना, सहयोग, समर्पण, प्रेम और सेवा का मंदिर है
– डाॅ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के लोह पुरूष डा. मोहन यादव को सम्राट विक्रमादित्य सेवाधाम राष्ट्रीय गौरव सम्मान
से सम्मानित कर केक काटकर जन्मदिवस मनाया
मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 25 मार्च 2025 को अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम पहुंचकर आश्रम के दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिवस मनाया। आश्रम के महर्षि दयानन्द मुख्य द्वारा पर विशेष बच्चों ने महाकाल गाथा की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बच्चों को इस अवसर पर उपहार दिए और बच्चों के बीच केक काटा, बच्चों ने भी मुख्यमंत्री डॉ यादव को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री डॉ यादव के द्वारा सेवाधाम आश्रम पहुंचकर सर्वप्रथम यहां निवासरत विशेष बच्चों से भेंट की एवं फिजियोथैरेपी सेंटर और माँ शारदा बालिका गृह का अवलोकन किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण सुधीर भाई गोयल संस्थापक अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम ने आश्रम की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। डाॅ. मोहन यादव ने सत्यांश सेवा भूमि का भी अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम एक यज्ञ स्थल है, यहां पर प्रतिदिन समाज सेवा के रूप में आहुतियां दी जाती हैं। मैं शुरू से यहां समय-समय पर आता रहा हूं, अंबोदिया पंचक्रोशी यात्रा का पड़ाव स्थल भी है। सेवाधाम संवेदना, सहयोग, समर्पण, प्रेम और सेवा का मंदिर है। मैरे जन्मदिवस पर माँ करुणालय भवन का शिलान्यास कर रहा हूं शासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर अंकित ग्राम सतगुरु ग्रामीण पर्यटन केंद्र का भी शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष डाॅ. ऋषि भटनागर, संस्थापक सुधीर भाई गोयल, राधेश्याम शर्मा ‘गुरुजी’, पवन सिंघानिया, अशोक जोशी, ताराचंद अग्रवाल, पारसमल कटारिया, श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी, गोरी दीदी, डाॅ. सचिन गोयल, श्रीमती अनिता गोयल, प्रवेश सिंघल सहित अतिथियों ने मध्यप्रदेश के लोह पुरूष डा. मोहन यादव को सम्राट विक्रमादित्य सेवाधाम राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सतीश मालवीय विधायक घट्टिया, मैहूल संघवी, इन्दौर, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, ईश्वर पटेल, वरिष्ठ समाजसेवी, उज्जैन, सत्येन्द्र कटियार, उज्जैन, अम्बोदिया सरपंच श्रीमती पूजा महेन्द्र छाड़िया सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।