सेवाधाम जैसी पवित्र जगह पर मतलानी परिवार द्वारा दान का सही सदुपोग किया
-शंकर लालवानी, सांसद इन्दौर

अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन की स्वप्न परियोजनाओं में से एक विशेष (दिव्यांग) बच्चों की शिक्षा एवं समग्र उत्थान हेतु श्रीकिशन मतलानी चेरिटेबल ट्रस्ट, इन्दौर द्वारा निर्मित चांदनी मतलानी विद्या विहार के शुभारंभ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर लालवानी, सांसद, इन्दौर, अध्यक्षता पुरूषोत्तमदास पसारी, कुलाधिपति-श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, इन्दौर, विशेष आतिथि त्रिभुवन सचदेवा, दिनेश मित्तल उद्योगपति, गिरीश मतलानी, श्रीमती चांदनी मतलानी परिवार सहित आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने दीप प्रज्वलन कर इन्दौर से पधारे समस्त अतिथियोें के समक्ष आश्रम के विशेष बच्चों के साथ बैण्ड बाजे के साथ किया। सुधीर भाई ने बताया कि मतलानी परिवार का दिव्यांगों के प्रति स्नेह ही है कि चांदनी मतलानी के जन्मदिन पर यह सौगात हमें दी थी जो आज आपके समक्ष है।

शंकर लालवानी ने कहा कि श्रीकिशन मतलानीजी से मेरे बहुत अच्छे सम्बंध रहे है और उनके सेवा कार्यों को गिरीश मतलानी एवं परिवार आगे बढ़ा रहे है, उन्होंने अनेक संस्थानों को सहयोग किया है किन्तु अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम जैसी पवित्र जगह दिव्यांग बच्चों के समग्र उत्थान, शिक्षा, प्रशिक्षण के साथ चांदनी मतलानी विद्या विहार के जरिए आवासीय सुविधा प्रदान की है वह काबिले तारीफ है, मैं स्वयं सुधीर भाई एवं सेवाधाम के कार्यो से भलीभांति परिचित हूं, दान का सदुपयोग सिखना हो तो सुधीर भाई के पास आ जावे

पुरूषोत्तमदास पसारी ने कहा कि यह एक ऐसा सेवा का केन्द्र बिन्दू है जहां सेवा कैसे की जाना चाहिए सिखाया जाता है, हमारी युवा पीढ़ी को आगे आकर ऐसी संस्थानों को देखना और सहयोग करना चाहिए। मैं विगत 25 वर्षों से सुधीर भाई और सेवाधाम आश्रम को जानता हूं यहां पूर्ण रूप से केवल सेवा की मुख्य ध्येय है।

सुधीर भाई ने कहा कि यह हमारा परम सौभाग्य है कि मतलानी परिवार का योगदान हमेशा ही रहा है किन्तु दिव्यांगों हेतु शैक्षणिक एवं आवासीय भवन की परिकल्पना को मतलानीजी ने पूर्ण किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कर दुपट्टा एवं मालवी पगड़ी से सम्मान किया। इस अवसर पर आश्रम के विशेष बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर गणेश वंदना, लेझिम, लाठी काठी, एडवांस योग, दृष्टि बाधित भोली अग्रवाल ने स्वागत गीत एवं अस्थिबाधित सनी ने अपनी आवाज से सभी श्रोतागणों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मतलानी परिवार से पुत्र आकाश पुत्रवधु मेहर, पुत्र हर्ष पुत्रवधू रूहि मतलानी सहित सोनिक बायोकेम कम्पनी के साथीगण एवं आश्रम परिवार के सहयोगीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में पौधारोपण किया गया

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं