
अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में मध्यप्रदेश के लोह पुरूष
डा. मोहन यादव को सम्राट विक्रमादित्य सेवाधाम राष्ट्रीय गौरव सम्मान
से सम्मानित किया गया
स्वप्नदृष्टा उज्जैन नगर के लाड़ले सपूत मालवा के लाल मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के रूप में डाॅ. मोहन यादव निरंतर अपनी एक अलग पहचान अपने अदम्य साहस और कार्यशैली के साथ दूरदर्शिता को सामने रख अप्रत्याशित निर्णय कर रहे है जिन्हें हमें प्रदेश का लोह पुरूष कहने में लेश मात्र भी संशय नही है। डाॅ मोहन यादव ने न केवल उज्जैन अपितु सम्पूर्ण प्रदेश में विकास, ज्ञान, समृद्धि और कौशल विकास के साथ ग्रामीण एवं शहरी क्षैत्रों में अद्भूत अविस्मरणीय और अनुकरणीय कार्य किया है।
आपके इन्हीं मानव सेवा कार्यो को रेखांकित करते हुए अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में डाॅ. यादव के 60वें जन्मदिवस के अवसर पर आश्रम में प्रवास के समय डाॅ. मोहन यादव को सम्राट विक्रमादित्य सेवाधाम राष्ट्रीय गौरव सम्मान से प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सतीश मालवीय विधायक घट्टिया, राधेश्याम शर्मा ‘गुरुजी’, उद्योगपति पवन सिंघानिया, संस्थाध्यक्ष डाॅ. ऋषि भटनागर, संस्थापक सुधीर भाई गोयल, अशोक जोशी, ताराचंद अग्रवाल, पारसमल कटारिया, मैहूल संघवी, श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी, गोरी दीदी, डाॅ. सचिन गोयल, श्रीमती अनिता गोयल, प्रवेश सिंघल आदि ने सम्मानित किया।