अंकितग्राम, सेवाधाम के निराश्रित-दिव्यांग बच्चों को नवजीवन देने वाली 300 बच्चों की माँ कांता भाभी…

अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम के 1100 से अधिक निवासियों को होम्योपैथ से मानसिक स्वास्थ में लाभ मिलेगा
– डाॅ.ए.के. द्विवेदी
सदस्य- वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड, केन्द्रिय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार
मानव सेवातीर्थ अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में डाॅ. ए.के. द्विवेदी सदस्य वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड, केन्द्रिय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं कार्यपरिषद सदस्य देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर ने आश्रम संस्थापक सुधीर भाई के साथ आश्रम के मानव सेवा कार्यों का अवलोकन कर विभिन्न प्रकल्पों में निवासरत बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों से मुलाकात की। डाॅ. द्विवेदी ने होम्योपेथिक चिकत्सा द्वारा विगत 25 वर्षों से रक्त सम्बंधित बीमारियाँ जैसे सिकल सेल, थैलेसेमिया एवं अप्लास्टिक एनीमिया से ग्रसित मरीजों को स्वास्थ लाभ दिया है। आपके कार्यों की प्रशंसा भारत की राष्ट्रपति, मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्रीजी द्वारा भी की गई है। डाॅ. द्विवेदीजी ने कहा कि अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में आया सुधीर भाई से मुलाकात की एवं यहां निवासरत 1100 से अधिक मानसिक विकृत बच्चे, युवा एवं बुजूर्गों से मिला, उनकी समस्याओं को समझा, सुधीर भाई जो कार्य कर रहे है यह कोई साधारण मनुष्य कार्य नही कर सकता, हमको लगता है कि आप एक अवतारी पुरूष है, परम पिता परमेश्वर की परम अनुकम्पा है क्योंकि उन्होंने आपको इसी उद्ेश्य से इस कार्य हेतु प्रेरणा दी जो आप परोपकार का कार्य कर रहे है, मैं आज अनाथ, बेघर, दिव्यांगों से मिला जो विगत 14-15 वर्षों से आश्रम में रह रहे है उनकी सारी मानसिक स्वास्थ की समस्याओं को जाना, उनके लिए जो भी होम्योपैथिक चिकित्सकीय कार्य होगा मैं अवश्य करूंगा, जिससे उन्हें मानसिक रूप से शांति मिल सके, यहां मानवीय सेवाओं को अद्भूत कार्य हो रहा है