अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अंकित ग्राम, सेवाधाम आश्रम परिसर में आयोजित कार्यकम में सद्गुरू स्वामी रणछोड़दासजी महाराज के चित्र के समक्ष निरोग रहने के संकल्प के साथ मुख्य अतिथि उद्धव दिवाकर नेरकर सदस्य गौ सेवा आयोग महाराष्ट्र, आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल, पुखराज सकलेचा, बड़ावदा, भीमराज शर्मा संस्थापक गौकृति, जयपुर, डाॅ. जे.पी. चैरसिया, प्रधानाचार्य एवं डाॅ. योगेश वाने एनाटाॅमी विभाग शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय, उज्जैन, श्रीमती कांता भाभी एवं गोरी दीदी ने विकास दीप प्रज्वलित किया। आश्रम के दिव्यांग बच्चों द्वारा एक साथ योगाभ्यास कर सूर्य नमस्कार एवं एडवांस योग का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्धव ने बच्चों को योग एवं सूर्य नमस्कार के फायदे बताते हुए कहा कि हमें सभी को योग प्रतिदिन करना चाहिए, मैं आज सेवाधाम में आया और यहां निवासरत बच्चों से मुलाकात कर गौशाला देखकर मैं अंचभित हूं।

सुधीर भाई ने योग के बारे में बताया कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के आव्हान पर सम्पूर्ण भारत की नही विश्व में अनेक योग प्रशिक्षक देश-विदेश में योग से स्वस्थता का संदेश दे रहे है। विश्ववंद्य योग गुरू बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण अनुलोम विलोम, प्राणायाम एवं भ्रामरी आदि योगों का महत्व निरन्तर प्रसारित कर सम्पूर्ण विश्व में अलख जगा रहे है, इस महान यज्ञ में अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम भी निरन्तर अपनी आहूति प्रदान करते हुए इस ग्लोबलाईजेशन की दुनिया में जन-जन को योग करने का संदेश दे रहा है।

डाॅ. चैरसिया ने बच्चों को योग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए जिससे आप जैसे विद्यार्थियों और बच्चों को स्वास्थ की दृष्टि से बहुत फायदा होता है।

भीमराज शर्मा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष बच्चों से मुलाकात कर रहा हूं, इन्दौर एडवांस योग करते हुए देखकर सोचता हूं कि इनमें कितनी शक्ति और प्रतिभाऐं है जो मुझे आज सेवाधाम में देखने को मिली। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का मंगल तिलक, खादी दुपट्टे एवं मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं