अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में वर्ष 2023 के अंतिम बेला में महामण्डलेश्वर स्वामी नारदानन्द सिद्ध आश्रम, उज्जैन एवं तपस्या माँ आयरलैण्ड ने आश्रम में निवासरत 800 पारिवारिक सदस्यों से आत्मीय मुलाकात कर नववर्ष 2024 में स्वस्थता एवं स्वावलम्बन हेतु आशीर्वाद प्रदान किया। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने सद्गुरू स्वाध्याय मंदिर में सद्गुरू रणछोड़दासजी महाराज के चित्र के समक्ष विकास दीप प्रज्वलित कर आश्रम के विविध सेवा प्रकल्पों की जानकारी देते हुए आश्रम का अवलोकन कराया। आश्रम के विशेष बच्चों द्वारा मलखम्ब का प्रदर्शन भी किया गया जिसे देख बहुत प्रशंसा कर महामण्डलेश्वर स्वामी नारदानन्दजी ने कहा कि यहां की सेवा अभूतपूर्व है एवं यहां का वातावरण पूर्ण रूप से प्राकृतिक है।

यहां जो भी पीड़ितजन निवासरत है वह भगवत् स्वरूप है। इस अवसर पर बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गो हेतु विशेष भोजन प्रसादी का भी वितरण किया गया।

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं

Events & Functions

शाजापुर जिले के जामनेर में कथावाचक पंडित श्रीराम शर्मा श्री केशरीनन्दन धाम, बड़वई के सान्निध्य…

Events & Functions

अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम में महावीर जयन्ती के उपलक्ष में भव्य दर्शनीय महावीर प्रतिमा पर पुष्प…

Events & Functions

महावीर स्वामी की करुणा, दया, प्रेम,अहिंसा और मानवता की सेवा का जीवंत तीर्थ है ‘अंकितग्राम’…