महात्मा गांधी द्वारा सन 1932 में स्थापित हरिजन सेवक संघ की केन्द्रिय एवं कार्यसमिति बैठक में हिस्सा लेने अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल पटना पहुंचे। राजभवन में बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने सम्पूर्ण भारत से आए हुए हरिजन सेवक संघ के पदाधिकारियों को राजभवन में आमंत्रित किया। खान साहेब द्वारा अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम उज्जैन की यात्रा का जिक्र करते आश्रम में हो रही मानवीय सेवा को याद करते हुए सराहना की और सुधीर भाई सेे सौजन्य भेंट कर आश्रम की गतिविधियों की जानकारी प्रदत्त की।

इस अवसर पर हरिजन सेवक संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष डाॅ. शंकर कुमार सान्याल, प्रसिद्ध पर्यावरणविद् महात्मा गांधी आश्रम साबरमती के मैनेजिंग ट्रस्टी जयेश भाई पटेल, पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं संघ उपाध्यक्ष नरेश यादव एवं राष्ट्रीय सचिव संजय राय सहित भारत भर से आए वरिष्ठ गांधीवादी उपस्थित रहे।

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं

Events & Functions

शाजापुर जिले के जामनेर में कथावाचक पंडित श्रीराम शर्मा श्री केशरीनन्दन धाम, बड़वई के सान्निध्य…

Events & Functions

अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम में महावीर जयन्ती के उपलक्ष में भव्य दर्शनीय महावीर प्रतिमा पर पुष्प…

Events & Functions

महावीर स्वामी की करुणा, दया, प्रेम,अहिंसा और मानवता की सेवा का जीवंत तीर्थ है ‘अंकितग्राम’…