कर्नाटक में सुधीर भाई राष्ट्रीय भारत गौरव पुरस्कार से हुए सम्मानित

भारत विकास संगम एवं विकास एकेडमी (एसकेवीबीएसएस) द्वारा सेडम कर्नाटक में आयोजित 50वें स्वर्ण जयंती महोत्सव के अवसर पर भारतीय संस्कृति उत्सव 7 में सेवा, संस्कृति और अन्य विशिष्ठ कार्यों में योगदान देने वाले व्यक्तित्व का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन के संस्थापक सुधीर भाई गोयल को राष्ट्रीय भारत गौरव सम्मान से गीता आश्रम मथुरा के स्वामी अवशेषानंदजी महाराज, स्वामी नंजून्दा महाराज, स्वामी डाॅ. करिवरूश्वा योगेश्वरा एवं अन्य विशिष्ठ अतिथियों की उपस्थिति में पद्मश्री माता मंजम्मा जोगती द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में विभिन्न राज्यों से आए हुए अनेक विद्यान एवं विशिष्ठजन उपस्थित थे।

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं

Events & Functions

शाजापुर जिले के जामनेर में कथावाचक पंडित श्रीराम शर्मा श्री केशरीनन्दन धाम, बड़वई के सान्निध्य…

Events & Functions

अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम में महावीर जयन्ती के उपलक्ष में भव्य दर्शनीय महावीर प्रतिमा पर पुष्प…

Events & Functions

महावीर स्वामी की करुणा, दया, प्रेम,अहिंसा और मानवता की सेवा का जीवंत तीर्थ है ‘अंकितग्राम’…