On the morning of June 5, 2015, three young lives were forever changed when they…
आर. टी. ओ. कार्यालय, उज्जैन के समीप सड़क के किनारे असहाय भूख-प्यास से व्याकुल निढ़ाल पड़े हुए वृद्ध को पुलिस एवं एम.बी.ए. छात्र की सूचना पर संस्थापक सुधीर भाई गोयल द्वारा आश्रम से एम्बुलेंस भेज गन्दगी से सने बेघर – बेसहारा – निराश्रित बाबा को दयनीय अवस्था में सेवाधाम आश्रम लाया गया.
जहाँ स्नान – केश कर्तन – स्वच्छता के बाद आश्रम के बच्चों द्वारा मंगलतिलक, माल्यार्पण, मिष्ठान खिलाकर मंत्रोच्चार के साथ प्रवेश दिया गया.