On the morning of June 5, 2015, three young lives were forever changed when they…
सेवाधाम में “एक पेड़ मां के नाम अभियान”
उज्जैन, अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में वरिष्ठ समाजसेवी नारायण यादव ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के आव्हान पर और म.प्र. के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवजी के नेतृत्व में किए जा रहे ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान का शुभारम्भ समाजजनों के साथ पीपल और नीम की पौंधों की त्रिवेणी का रोपण कर किया आश्रम परिवार के 800 बच्चों, दिव्यांगों, मनोरोगियों हेतु, सेन्ट्रल लैब इन्दौर द्वारा न्यूनतम दरों पर आयोजित रक्त परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया और कहा कि सेवाधाम में अकल्पनीय मानव सेवा हो रही है, जो बेजोड़ है । आपने आश्रम परिवार के दिव्यांग, बहु-दिव्यांग, बिस्तरग्रस्त और मनोरोगियों से व्यक्तिगत रुप से मिलकर उनका हौंसला बढ़ाया। जटा पीपल पर अर्घय दिया, दिव्यांगजनों को अपने हाथों से भोजन प्रसाद वितरण की । इस अवसर पर कांता भाभी, मोनिका, गौरी के साथ बहादुर सिंह यादव, मदनलालजी यादव, जमनालालजी यादव, श्यामलाल जी, राजारामजी, विजयसिंह जी, काशी यादव जी आदि के साथ उपस्थित रहे।